गांधी जयंती पर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीजों को फल व मिष्ठान किया गया वितरितशुभ न्यूज महोबा। जिला नशा मुक्ति केंद्र द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर 17 सितम्बर से आयोजित किया जा रहा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के आखिरी दिन ग्राम करहरा में नशा विरोधी जागरुकता कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों को पंपलेट वितरण कर उन्हें नशीले पदार्थों से परहेज करने के लिए जागरूक किया गया साथ ही नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इससे पूर्व नशा मुक्ति केंद्र में गांधी जयंती पर केंद्र में भर्ती मरीजों को फल व मिष्ठान वितरित किया गया।
ग्राम करहरा में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र के चिकित्सक तनवीर कौसर ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति के साथ इसका दुष्प्रभाव पूरे समाज पर पड़ता है। जब लोगों की नसों में खून की जगह नशा दौड़ता है तो परिवार और समाज पतन की तरफ चले जाते हैं जो युवा अपनी काबिलियत और रचनात्मक कार्यों की बदौलत समाज को ऊंचाईयों पर ले जाते सकते हैं वही युवा नशे की वजह से समाज पर बोझ बन कर खोंखला और कमजोर बना देते हैं। कहा कि नशा मुक्ति केंद्र द्वारा समय समय पर तमाम अभियान चलाकर लोगों को नशा छुड़ाने के साथ युवाओं को मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम में एकाउंटेंट अर्चना चतुर्वेदी द्वारा ग्रामीणों को पंपलेट वितरण कर नशा मुक्त समाज बनाए जाने की शपथ दिलाते हुए जागरूक किया गया। कार्यक्रम से पूर्व नशा मुक्ति केंद्र में गांधी जयंती पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया साथ ही उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया और केंद्र में भर्ती मरीजों को फल और मिष्ठान वितरित कर उनका हालचाल पूछा गया। इस मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर मधुकर सिंह, काउंसलर नीलू चतुर्वेदी ने भी सभी से नशा मुक्त रहने की अपील की।

