टीकमगढ़। दिवाली के पावन पर्व पर टीकमगढ़ जिला सॉफ्टबॉल संघ के खिलाड़ियों द्वारा दीपोत्सव मनाया गया बुधवार को शहर के पुलिस परेड ग्राउंड में सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों ने दिवाली पर्व मनाया। खिलाड़ियों ने सॉफ्टबॉल ग्राउंड के चारों ओर दीपक जलाए। आकर्षक रंगोली और फूलों से साज सज्जा कर पूजा अर्चना की। इस दौरान खिलाड़ियों ने मैदान में पटाखे चलाकर एक दूसरे को बधाई दी।हर साल मैदान में मनाते है दिवाली पर्वसॉफ्टबॉल कोच पी प्रसन्ना कुमार ने बताया कि जिला सॉफ्टबॉल संघ की ओर से हर साल मैदान में दिवाली पर्व मनाते है। बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी मैदान में दीपक सजाकर तैयारी करते हैं।
बुधवार रात सभी खिलाड़ी पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंचे और सॉफ्टबॉल मैदान के चारों ओर दीपक रखे।ग्राउंड के चारों ओर खिलाड़ियों ने रंगोली सजाई और फूलों से सजावट की। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने विधि विधान से भगवान लक्ष्मी गणेश के पूजन के साथ ग्राउंड का पूजन किया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने पटाखे चलाकर दिवाली का जश्न मनाया। उन्होंने बताया कि साल के सभी त्योहार खिलाड़ी इसी तरह ग्राउंड पर मानते हैं।इस अवसर पर सॉफ्टबॉल कोच की प्रसन्न कुमार श्रीमती पूनम पलनीटकर सहसचिव जिला सॉफ्टबॉल संघ टीकमगढ़ देवेश चंदेल साई कोच शिवम द्विवेदी रितुल कुमार जैन सौरव कुशवाहा निशांत जैन वैदेही नायक आदर्श जैन एवं समस्त सॉफ्टबॉल खिलाड़ियों द्वारा दीपोत्सव पुलिस लाइन स्थित मैदान पर मनाया गया और सभी टीकमगढ़ वासियों को देशवासियों को दीपावली की अनंत शुभकामनाएं प्रस्तुत की
।

