0 मृतक दुकान से सामान लेने की बात कहकर गया था घर से नहीं लौटा वापस
शुभ न्यूज महोबा। थाना खरेला अंतर्गत ग्राम चंदौली में एक अधेड़ ने सड़क किनारे लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। पेड़ पर शव लटका देख ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया और मृतक के परिजनों के साथ साथ पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उताकर उसका पंचनामा का जांच पड़ताल शुरु कर दी है।
थाना खरेला क्षेत्र के ग्राम चंदौली निवासी 40 वर्षीय हलकुट्टा पुत्र बाबूराम अहिरवार मंगलवार की रात्रि करीब दस बजे अपने परिवार से गांव की दुकान में सामग्री खरीदने की बात कहकर गया हुआ था लेकिन काफी देर हो जाने के बाद वह वापस नहीं आया तो परिवरीजन परेशान हो गए और खोजबीन करने के बाद पता न लगने पर वापस घर आकर सो गए। सुबह जब ग्रामीण सड़क से गुजरे तो हलकुट्टा का शव पेड़ पर लटका देख अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया और ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों के साथ साथ पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों की सूचना पर जैसे ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और शव को लटका देख चीखते चिल्लाते हुए रोने लगे। मृतक के भाई कल्लू अहिरवार द्वारा घटना की सूचना लिखित रूप से थाना खरेला में दी गई। थानाध्यक्ष खरेला सतवेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि उनके द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण ज्ञात होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
सड़क पर लगे पेड़ पर ग्रामीण ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
October 30, 2024
Tags
