0 राष्ट्रीय स्वयं सेक संघ के तत्वावधान में कस्बे के अवध गार्डन में शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न
शुभ न्यूज महोबा । कस्बे के अवध गार्डन में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्तवाधान में शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों स्वयं सेवकों ने बंदूक, कुल्हाड़ी, तलवार, फरसा सहित तमाम अस्त्रों शस्त्रों की रोली चंदन लगाकर विधिवत तरीके पूजा अर्चना करते हुए शस्त्र देवताओं से सुरक्षा, शक्ति और विजय की कामना की। इस मौके पर वक्ताओं द्वारा स्वयं सेवक संघ के 99 वर्षीय यात्रा पर प्रकाश डाला गया साथ ही अग्निवीर योजना को देश भक्ति और अनुशासन की योजना बताया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय डिग्री कॉलेज प्राचार्य श्याम शंकर सिंह ने अपने वक्तव्य में आरएसएस की 99 वर्षीय यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र की उन्नति के लिए संगठित होना आवश्यक है। संघ की प्रार्थना, जिसे स्वयंसेवक प्रतिदिन स्मरण करते हैं, सर्वप्रथम इसका जिक्र है। उन्होंने साल 1990 में जम्मू कश्मीर से हिंदुओं के पलायन पर अफसोस जताते हुए बताया कि देश के तकरीबन 200 जिलों में हिंदुओं की आबादी में कमी दर्ज की गई है, जो चिंता का विषय है। हमें इस ओर ध्यान देना होगा।
चित्रकूट धाम विभाग सेवा प्रमुख मातादीन ने अग्निवीर योजना को युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर करार देते हुए कहा कि चार साल की नौकरी दौरान उनमें देश भक्ति के साथ अनुशासन की कला विकसित होगी जिससे आगे का जीवन सुगम होगा साथ ही शस्त्रों में निपुण होकर युवा अंदरूनी दुश्मनों से लोहा लेने में सक्षम बनेंगे। इससे पूर्व सैकड़ों आरएसएस के लोगों ने अपने अपने शस्त्रों को रोली चंदन लगाकर विधिवत तरीके से पूजा की। कार्यक्रम में जिला प्रचारक चंदन, सह जिला कार्यवाह बृजेंद्र, सह जिला शारीरिक प्रमुख जयप्रकाश, जिला पर्यावरण प्रमुख मार्तंड के साथ तमाम स्वयं सेवक उपस्थित रहे।
