Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

प्रशांत और आलिया ने 100 और 200 मीटर दौड़ में पाया पहला स्थान


 

 


0 जिला स्टेडियम महोबा में दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिका का हुआ शुभारंभ

शुभ न्यूज महोबा । जिला स्टेडियम महोबा में बुधवार से दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ हरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्जलित और हरी झण्डी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों की दौड़ ऊंची कूद लंम्बी कूद कबड्डी क्रिकेट खो खो सहित तमाम प्रतियोगिताएं सम्पन्न कराई जा रही है। प्रतियोगिता के प्रथम दिन बालक वर्ग की सौ और दो सौ मीटर दौड़ में प्रशांत और बालिका वर्ग में आलिया ने प्रथम स्थान हासिल किया।
ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिताओं के शुभरांभ के बाद आयोजित हुई बालक वर्ग की 50 मीटर दौड़ में पुलिस लाइन महोबा के विशाल ने बाजी मारी, जबकि प्राथमिक विद्यालय जखा पनवाड़ी के छात्र प्रशांत ने 100 और 200 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में प्राथमिक विद्यालय कुल्लाई पहाड़िया कबरई इंग्लिश मीडियम विद्यालय के सौरभ ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग की कबड्डी और योग प्रतियोगिता में कबरई विद्यालय की टीम और खोखो प्रतियोगिता में पनवाड़ी विद्यालय की टीम का दबदबा रहा, जबकि अंताक्षरी में जैतपुर ब्लाक ने बाजी मारी। इसी प्रकार बालिका वर्ग की 50 मी दौड़ में प्राथमिक विद्यालय उटियां कबरई सुहानी ने प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि 100 और 200 मी की दौड़ में कम्पोजिट उच्चतर प्राथमिक विद्यालय जैतपुर की छात्रा आलिया विजयी रही। बालिका वर्ग की लंबी कूद में प्राथमिक विद्यालय बिहार जैतपुर की छात्रा अंजली अव्वल रही।
ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली, कार्यक्रम अध्यक्ष जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल मिश्रा, जिला क्रीड़ा अधिकारी रामचन्द्र, जिला सेवायोजन अधिकारी आकांक्षा बाजपेयी जी ने प्रतिभागियों का  हौसला अफजाई करते हुए खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव, प्रवेश बाजपेयी राजेश त्रिपाठी पूर्व जिला स्काउट शिक्षक जगदीश पाठक जिला व्यायाम शिक्षक भूपेंद्र राजपूत ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कृष्ण कुमार वर्मा समन्वयक अवनी मिश्रा अखिलेश निगम संजीव अवस्थी वरिष्ठ सहायक विनय सक्सेना एवं कुलदीप तिवारी मोहम्मद सफी आदि सहित जनपद के खेल प्रतिभागी बच्चे ओर शिक्षक मौजूद रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad