*!! थानेदार का कहर : जुआ का वीडियो वायरल करने वाले युवक के घर में महिलाओं के साथ की मारपीट, पुलिस के डर से पूरा परिवार घर से गायब !!*
*!! बृजेश रजक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा अगर उसके साथ कोई भी घटना होती है तो उसका जिम्मेदार होंगे बिजावर थानेदार !!*
*!! बिजावर विधायक बबलू शुक्ला की छवि को धूमिल करने में लगे बिजावर थानेदार !!*
छतरपुर/ बिजावर विधायक बबलू शुक्ला की छवि को धूमिल करने में लगे बिजावर थानेदार, खुलेआम बिजावर थाना क्षेत्र में चल रहे जुए के फड़ का वीडियो वायरल करना और थानेदार की पोल खोलना युवक को पड़ा महंगा, जुआ का वीडियो वायरल करने वाले युवक के पीछे पड़े थानेदार, सूत्रों की माने तो जुआ का वीडियो वायरल करने वाले युवक के घर में महिलाओं के साथ की मारपीट, पुलिस के डर से पूरा परिवार घर से गायब, बृजेश रजक ने सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट में कहा थाना प्रभारी ने उसकी घर की महिलाओं और बच्चों के साथ की मारपीट इतना ही नहीं दुकान से उठाकर उसके भतीजे को भी पीटा , बृजेश रजक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा अगर उसके साथ कोई भी घटना होती है तो उसका जिम्मेदार बिजावर थानेदार होंगे...


