0 कमिश्नर और डीआईजी ने थाना दिवस में सुनी फरियादियों की फरियाद
शुभ न्यूज महोबा। चित्रकूट धाम मंडल बांदा के कमिश्नर बालकृष्ण त्रिपाठी और पुलिए उपमहानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में थाना समाधन दिवस कोतवाली महोबा में आयोजित किया गया। थाना दिवस में रेंज स्तर के आला अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों का गठन करते हुए मौके पर जाकर समस्याओं का शतप्रतिशत गुणवत्तापूर्ण समाधान किए जाने के निर्देश दिए।
चित्रकूट धाम मंडल के कमिश्नर और पुलिस उपमहानिरीक्षक ने थाना समाधान दिवस के मौके पर स्वयं शिकायतों को सुना और फोन कर फीडबैक लिया। जिसके क्रम में निर्देशित किया कि शिकायत निस्तारण शिकायतकर्ता की संतुष्टि के उपरांत ही अंकित की जाए। शिकायत निस्तारण में जनपद महोबा पुलिस के प्रथम स्थान आने पर खुशी जाताई। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता को बनाए रखने के भी निर्देश दिए। समाधान दिवस के मौके पर 55 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 38 राजस्व विभाग व 17 शिकायते पुलिस विभाग से संबन्धित रही। कुल प्राप्त शिकायतों में तीन राजस्व और चार पुलिस विभाग से संबन्धित शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व और पुलिस विभाग की टीम गठित करते हुए मौके पर जाकर पीड़िता से वार्ता कर एवं फीडबैक लेने के बाद समस्याओं का निस्तारण करने पर जोर दिया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक पलास बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिह, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, पुलिस क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकांत गौड़, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अर्जुन सिंह, पुलिस अधीक्षक पीआरओ अरविंद सिंह गौड़ सहित संबन्धित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

