0 विरमा भवन में कमिश्नर की अध्यक्षता में संपन्न हुई राजनैतिक दलो की बैठक
शुभ न्यूज महोबा। 01 जनवरी 2025 के आधार पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 के बावत आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय कुमार सिंह की उपस्थिति में मान्यता प्राप्त समसस्त राजनैतिक दलों के साथ शनिवार को विरमा भवन में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मृदुल चौधरी ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सभी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा चार विशेष अभियान की तिथि निर्धारित की गई है। जो 9 नवम्बर, 10 नवम्बर 23 नवम्बर और 24 नवम्बर 2024 है, जिसमें सभी बीएलओ अपने बूथ पर बैठेंगे और जो भी मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाना चाहेगा वह विशेष अभियान तिथि पर मतदेय स्थल पर जाकर अपने बीएलओ से संपर्क कर अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। युवाओं के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता बनने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, जिसका युवा वर्ग के लोग मतदेय स्थल पर जाकर लाभ उठाएं
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के अलावा समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव, कांगेस कमेटी के जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी के अलावा अन्य मान्यता प्राप्त रानैतिक दलों के जिलाध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे। निर्वाचक रजिस्टरीकरण अधिकारी विधानसभा 230 महोबा व निर्वाचक रजिस्टरीकरण अधिकारी विधानसभा 231 चरखारी तथा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

