0 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं के जांच और प्रसव कराने के दिए निर्देश
धर्मेंद शुभ न्यूज जैतपुर महोबा।
स्वास्थ्य केंद्र अकौना में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले मे अपर निदेशक ने पहुंचकर व्यवस्थाओ का जायजा लिया और मरीजों को मिलने वाली दवाओं व उपचार की जानकारी ली। आरोग्य मेले में सुबह से ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी जहां पर पहले मरीजों का पंजीयन कराया गया इसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
आकौना में मुख्यमंत्री आरोग्य मेले के समय अपर निदेशक रेखारानी व मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आशाराम ने संयुक्त रुप से निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान लेवर रूम औषधि वितरण कक्ष ओपीडी के साथ उपस्थिति रजिस्टर को भी देखा। जहां पर डाक्टरों की उपस्थिति भी देखी इसके बाद हर्बल गार्डन अस्पताल परिसर निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र से मिलने वाली निशुल्क दवाओ के बारे में मरीजों से जानकारी ली साथ ही साफ सफाई देख मुख्य चिकित्साधिकारी ने सराहना की।
अपर निदेशक ने चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिए कि गर्भवती महिलाओं के प्रसव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही कराएं। सीएचसी पर ले जाने की जरुरत नहीं है। उन्होंने एएनएम शकीला बानो निर्धारित तिथि पर अपने केंद्र पर टीकाकरण कराने और सोमवार को गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व दिवस को प्रत्येक माह की 1 9 16 व 24 तरीख को सीएचसी में निशुल्क अल्ट्रासाउड का लाभ दिलाएं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक न होने तथा फार्मासिस्ट द्वारा मरीजों को उपचार देने की जानकारी पर उन्होंने सीएमओ को शीघ्र डाक्टर की नियुक्ति करने के निर्देश दिए।
्

