शुभ न्यूज महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इंडोर शूटिंग रेंज में गुरुवार को अंतर महाविद्यालय एयर राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सफल प्रतिभागी को पंजाब चंडीगढ़ में आयोजित विश्वविद्यालय राइफल पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता का शुभारंभ विधान परिषद सदस्य जितेंद्र सिंह सेंगर तथा महाविद्यालय के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय शिक्षाधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो0 सुशील बाबू विशिष्ट अतिथि माधव इंटरनेशनल कॉलेज के संस्थापक प्रेमचंद स्वर्णकार व अपूर्व सिंह भदोरिया द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि एमएलसी जितेंद्र सिंह सेगर ने कहा की शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ करना प्रतिभागियों के आत्मविश्वास का प्रमाण है। कहा कि मंजिल तक पहुंचाने के लिए सीढ़ी के प्रत्येक पायदान पर चढ़ना होता है। प्रतियोगिता विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास की सीढ़ी होती है। प्रतियोगिता में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय कैंपस रज्जन देवी महाविद्यालय गोहाड, डीबी कॉलेज उरई, ओमवती महाविद्यालय कोटरा, घासीराम महाविद्यालय उरई तथा वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की टीमों ने प्रतिभाग़ किया।
प्रतियोगिता में सिलेक्टर की भूमिका राजकीय महाविद्यालय चरखारी के डा0 संजीव कुमार गुप्ता तथा प्रतियोगिता का ऑब्जरवेशन डा0 भावना शर्मा ब्रह्मानंद महाविद्यालय राठ में किया। प्रतियोगियों द्वारा अपना वेस्ट देने का प्रयास किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों का चयन कर लिया गया, लेकिन चयनित प्रतिभागियों का नाम घोषित नहीं किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रवक्ता डा0 एलसी अनुरागी सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं सहित तमाम लोग मौजूद रहें अंत में प्राचार्य प्रो0 सुशील बाबू ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा प्रतियोगिता का आयोजक डा0 प्रदीप कुमार रहे।


