0 नवोदय विद्यालय में समारोह आयोजित कर छात्र छात्राओं को किया पुरूस्कृत
शुभ न्यूज महोबा। केंद्र व प्रदेश सरकार के युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वीरभूमि राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय महोबा के सभागार में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं ने अपनी कला और हुनर से निर्णायकों और उपस्थिल लोगों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिताओं में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय की छात्र छात्राओं को दबदबा रहा। प्रतियोगिता में कामयाबी हासिल करने के बाद नवोदय विद्यालय में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी छात्र छात्रओं को पुरुस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वीरभूमि महाविद्यालय में आयोजित एकल विज्ञान प्रदर्शनी में नवोदय विद्यालय में कक्षा नौ में पढ़ने वाली छात्रा श्रद्धा गुप्ता ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। युवा कलाकार प्रतियोगिता में कक्षा 12 की छात्रा नम्रता ने भी जिले में प्रथम स्थान हासिल किया। नवोदय विद्यालय के कक्षा दस के छात्र महेश कुमार ने युवा लेखन प्रतियागिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया। मोबाइल फोटाग्राफी प्रतियोगिता में कक्षा दस में पढ़ने वाले छात्र सौरभ कुमार ने भी तृतीय स्थान पाया। महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं में जवाहर नवोदय विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक प्रणव गुप्ता को निर्णायक मंडल में शामिल किया गया, जिनके द्वारा प्रतिभागियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के अनुसार निर्णय सुनाया गया।
प्रतियोगिता समापन के बाद नवोदय विद्यालय में आयोजित समारोह के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य केशव देव और शिक्षकों द्वारा विजयी छात्र छात्राओं को नगद धनराशि और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिक्षकों से सम्मान पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिले नजर आए। समारोह के मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी ब्रजेश कुमार, जिला युवा अधिकारी विष्णु प्रिया, एसके चौहान, जगदीश यादव, सीपी सिंह, सीके सेंगर, एमपी सिंह, मनोज अग्रवाल, अनुराग वर्मा, सुनील जायसवाल, शरद पांडेय, एके शुक्ला, आवेश खान, अजमल अंसारी, मति पारुल नायक, गायत्री साहू, बीडी पांडेय सहित लगभग चार सैकड़ा छात्र छात्राएं मौजूद रही।
विज्ञान प्रदर्शनी में श्रद्धा और कलाकार प्रतियोगिता में नम्रता जिले में ही अव्वल
November 21, 2024
Tags

