0 कृषि विश्वविद्यालय बांदा के निदेशक प्रसार ने भूमि पूजन के बाद किसानों को वितरित किए गेहूं के बीज
शुभ न्यूज महोबा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फसलों के उत्पादन प्रसंस्कण को बढावा देने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केन्द्र बेलाताल महोबा में मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत मिलेट्स प्रसंस्करण पैकिंग सह विपणन केन्द्र का शिलान्यास कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा के निदेशक प्रसार डा0 एनके बाजपेयी द्वारा किया गया। इन परियोजनाओं का निर्माण बुंदेलखंड के प्रत्येक जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में कराया जा रहा है और बेलाताल कृषि विज्ञान केंद्र पर परियोजना में निर्माण कार्य व अन्य खर्च के लिए 95 लाख रुपये आवंटित किए गए है।
पुनरोद्धार कार्यक्रम में निदेशक प्रसार ने बताया कि बुन्देलखण्ड की जलवायु श्रीअन्न फसलों (मिलेट्स) के अनुकूल होने के कारण उप्र सरकार द्वारा इन फसलों के उत्पादन, प्रसंस्कण एवं विपणन को बढ़ावा दिया जा रहा है जिसके लिये केन्द्र पर इस परियोजना में निर्माण कार्य मशीनरी एवं अन्य खर्चों के लिए 95 लाख रुपये आवंटित हुये है। इस परियोजना का निर्माण बुन्देखण्ड के प्रत्येक जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र में किया जा रहा है, जिसका फायदा इस क्षेत्र के किसानों और आमजन को होगा। आगामी वर्षों में बुन्देलखण्ड न्यूट्रीसीरियल (पोषण वाले अनाज) को पैदा करने का प्रमुख क्षेत्र बन जायेगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुये, कार्य को समय से पूरा किया जाये साथ ही उक्त कार्य केंद्र प्रभारी डा0 एसपी सोनकर के निर्देशित में किया जाए।
इस अवसर पर निदेशक प्रसार द्वारा अनुसूचित जाति उपयोजनान्तर्गत लाभार्थियों को गेहूँ (प्रजाति-डी.बी.डब्लू. 187) के बीज का वितरण भी किया गया। कृषकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कृषि विज्ञान केन्द्र में कार्यरत कार्मिकों का कार्य किसानों को नवीनतम तकनीकी का हस्तान्तरण किया जाना है, जो प्रत्यक्ष रूप से वैज्ञानिको द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर डा0 रजनीशचन्द्र मिश्रा, डा0 बृजेश पाण्डेय, सौरभ शुक्ला, अलका मिश्रा, दिवाकर मौर्या, श्रीराम यादव सहित तमाम किसान भाई मौजूद रहे। कृषि विज्ञान केन्द्र बेलाताल में शिलान्यास दौरान भूमि पूजन के बाद जमीन पर प्रोसेसिंग यूनिट निर्माण दौरान पहली कुदान निदेशक प्रसार द्वारा चलाई गई।


