0 सहस्त्र स्वामी गोवर्धन्नाथ जू महाराज मेला मंच में प्रतियोगिता का हुआ फाइनल मुकाबला
शुभ न्यूज महोबा। मेला सहस्त्र स्वामी गोवर्धन्नाथ जू महाराज मेला में बनाए गए मंच में बूगी बूगी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था, जिसमें नगर के बारह वर्षीय बच्चों ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया और अपने डांस के अद्भुत प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह लिया। बुधवार की देर शाम बूगी बूगी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ, जिसमें दीपांक्षी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजयी प्रतिभागियों पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मेला सहस्त्र स्वामी गोवर्धन्नाथ जू महाराज मेला मंच पर 22 नवम्बर को आयोजित हुए सेमीफाइनल मुकाबले में दर्जनों बच्चों का सिलेक्शन कमेटी द्वारा किया गया था। सेमीफाइनल का सफर पूरा करने वाले बच्चों का बुधवार की देर शाम फाइनल मुकाबला किया गया। बूगी बूगी डांस के फाइनल प्रतियोगिता का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा महामंत्री अमित शर्मा एवं पालिका अध्यक्ष मंजू कुशवाहा प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा ने मां सरस्वजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और द्वीप प्रज्ज्वलन कर किया। इसके बाद छोटे छोटे बच्चों ने फिल्मी गीतों पर एक से बढ़कर एक डांस प्रस्तुत किए गए। निर्णायक मंडल द्वारा दीपांशी दीक्षित को 48 अंक देते हुए पहला स्थान दिया, जबकि दूसरे नंबर पर 44 अंक के साथ चांदनी रही तथा 42 अंकों के साथ उन्नति तीसरे स्थान पर रहीं।
मेला प्रांगण में आयोजित बूगी बूगी फाइनल प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों के अलावा निशा, सिमरन, मानसी, शालू, करिश्मा, भूमिका, मयंक, अनुष्का, अमन, दीक्षा, पूर्वी, नव्या, मानवी, सुहाना एवं रश्मि ने भी बेहतरीन नृत्य से दर्शकों को दिल जीता। कार्यक्रम के संयोजक मुहम्मद हनीफ एवं सामंत राजपूत एवं निर्णायक मण्डल के दिए गये अंको के आधार पर प्रतिभागियों के स्थान चुने गये कार्यक्रम के दौरान नगर अध्यक्ष भाजपा रजनीश गुप्ता, चेयरमैन प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा, फूला देवी, नीरज गुप्ता, वरिष्ठ लिपिक अय्यूब खां, लिपिक संजीत, अनिल सोनी सभासद अरूण कुमार सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज कुमार, सुनील द्विवेदी, राम महाराज, पियूष खरे, मोहम्मद सरफराज सहित सैकड़ों की संख्या में महिला पुरूष व बच्चे मौजूद रहे।
बूगी बूगी डांस प्रतियोगिता में दीपांक्षी ने बेहतरीन डांस की बदौलत पाया पहला स्थान
November 28, 2024
Tags

