टीकमगढ़ । विश्वप्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा का विकास कराने के लिये दिल्ली पहुँचे भाजपा नेता विकास यादव ने केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से संचार भवन में मुलाकात कर दो सूत्रीय माँगपत्र सौंपा है। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया को सौंपे माँगपत्र में श्री यादव ने बताया कि हाल ही में ओरछा नगर को यूनेस्को की विश्व धरोहर की स्थायी सूची में शामिल किया गया है। श्री रामराजा सरकार की नगरी यूनेस्को की स्थायी सूची में शामिल होने वाला प्रदेश का पहला नगर बना है। वर्तमान में ओरछा को प्रदेश के पर्यटन का गेट.वे कहा जाता है। धर्मए पुरातन एवं पर्यावरण को अपने आप में संजोये यह नगरी वर्तमान में देशी व विदेशी पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। यहाँ प्रतिवर्ष लाखों की संख्याा में देशी एवं हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक श्री रामराजा सरकार के दर्शनों के लिये पहुँचते हैं और यहाँ की खूबसूरती एवं यहाँ बिराजे श्री रामराजा सरकार की महिमा का गायन सुनते हैं। इसके अलावा यहाँ रामराजा लोक का निर्माण भी कराया जा रहा है। ओरछा के रेलवे स्टेशन का अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत नव.निर्माण तो कराया जा रहा हैए परन्तु यहाँ से निकलने वाली एक्सप्रेस रेल गाड़ियों का स्टॉपेज ओरछा रेलवे स्टेशन पर न होने के कारण इसका लाभ पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को नहीं मिल पा रहा है इसलिये ओरछा स्टेशन पर 22129ध्22130 तुलसी एक्सप्रेसए 12189ध्12190 महाकौशल एक्सप्रेसए 11107ध्11108 बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसए 19665ध्19666 उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेसए 12175ध्12176 चंबल एक्सप्रेसए 12447ध्12448 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रान्ति का स्टॉपेज कराया जाना चाहिये इसके अलावा ओरछा के निकट आजादपुरा ग्राम से निकली रेलवे क्रॉसिंग पर एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाये ताकि श्रद्धालुओए पर्यटकों एवं आम नागरिकों को अंडरपास में हर समय पानी भरे रहने एवं प्रतिदिन लगने वाले भारी ट्राफिक के जाम से छुटकारा मिल सके।श्री सिंधिया ने उक्त दोनों ही मांगों पर शीघ्र ही केन्द्र सरकार से नियम अनुसार कार्यवाही कराने का भरोसा दिलाया है।
सिंधिया से की ओरछा का विकास कराने की माँग भाजपा नेता विकास यादव ने सौंपा दो सूत्रीय मांगपत्र
November 13, 2024
टीकमगढ़ । विश्वप्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा का विकास कराने के लिये दिल्ली पहुँचे भाजपा नेता विकास यादव ने केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी से संचार भवन में मुलाकात कर दो सूत्रीय माँगपत्र सौंपा है। केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया को सौंपे माँगपत्र में श्री यादव ने बताया कि हाल ही में ओरछा नगर को यूनेस्को की विश्व धरोहर की स्थायी सूची में शामिल किया गया है। श्री रामराजा सरकार की नगरी यूनेस्को की स्थायी सूची में शामिल होने वाला प्रदेश का पहला नगर बना है। वर्तमान में ओरछा को प्रदेश के पर्यटन का गेट.वे कहा जाता है। धर्मए पुरातन एवं पर्यावरण को अपने आप में संजोये यह नगरी वर्तमान में देशी व विदेशी पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। यहाँ प्रतिवर्ष लाखों की संख्याा में देशी एवं हजारों की संख्या में विदेशी पर्यटक श्री रामराजा सरकार के दर्शनों के लिये पहुँचते हैं और यहाँ की खूबसूरती एवं यहाँ बिराजे श्री रामराजा सरकार की महिमा का गायन सुनते हैं। इसके अलावा यहाँ रामराजा लोक का निर्माण भी कराया जा रहा है। ओरछा के रेलवे स्टेशन का अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत नव.निर्माण तो कराया जा रहा हैए परन्तु यहाँ से निकलने वाली एक्सप्रेस रेल गाड़ियों का स्टॉपेज ओरछा रेलवे स्टेशन पर न होने के कारण इसका लाभ पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को नहीं मिल पा रहा है इसलिये ओरछा स्टेशन पर 22129ध्22130 तुलसी एक्सप्रेसए 12189ध्12190 महाकौशल एक्सप्रेसए 11107ध्11108 बुंदेलखण्ड एक्सप्रेसए 19665ध्19666 उदयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेसए 12175ध्12176 चंबल एक्सप्रेसए 12447ध्12448 उत्तर प्रदेश संपर्क क्रान्ति का स्टॉपेज कराया जाना चाहिये इसके अलावा ओरछा के निकट आजादपुरा ग्राम से निकली रेलवे क्रॉसिंग पर एक रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कराया जाये ताकि श्रद्धालुओए पर्यटकों एवं आम नागरिकों को अंडरपास में हर समय पानी भरे रहने एवं प्रतिदिन लगने वाले भारी ट्राफिक के जाम से छुटकारा मिल सके।श्री सिंधिया ने उक्त दोनों ही मांगों पर शीघ्र ही केन्द्र सरकार से नियम अनुसार कार्यवाही कराने का भरोसा दिलाया है।
Tags

