शराब से भरे ट्रक को पकड़ा, 28 लाख कीमत की बताई जा रही शराब, ट्रक को थाने में रखवाया
छतरपुर/आबकारी विभाग अधिकारी बीआर वैद्य की निष्क्रिय के चलते जिले में बिक रही अवैध शराब, आबकारी विभाग के अधिकारी इन दिनों कार्यवाही करने की बजाय ऑफिस में बैठकर मलाई खाने में लगे हुए हैं, यही वजह है कि जिले में खुलेआम अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है, आबकारी विभाग की मिली भगत से जिले में अवैध शराब बिक्री और परिवहन का कारोबार भी चल रहा, बताया जा रहा है कि अवैध शराब बेचने वाले और परिवहन करने वालों को आबकारी विभाग की मौन स्वीकृति मिली हुई है जिस कारण आबकारी विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा, आबकारी विभाग की निष्क्रियता के कारण अब पुलिस विभाग सक्रिय नजर आ रहा है, सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने महोबा रोड ब्रज के पास से एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब जप्त की है जिसमें 400 पेटी शराब भरी हुई है , जिसकी कीमत लगभग 28 लाख बताई जा रही, पुलिस ने ट्रैक को जप्त कर कोतवाली में रखवा कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है,
जानकारी के अनुसार महोबा रोड आबकारी वेयरहाउस से एक मिनी ट्रक एमपी19 जीए 0527 में शराब भरकर अवैध बिक्री के लिए पलेरा जा रहा था तभी पुलिस को सूचना लगने पर सीएसपी सहित थाना पुलिस ने उसे महोबा रोड के ब्रिज के नीचे रोक लिया। जांच पड़ताल करने पर ट्रक ड्राइवर के पास वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। थाना पुलिस ने ट्रक की छानबीन की जिसमें सनी शराब से भरी 400 पेटी ट्रक में पाई गई।
थाना पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को सिटी कोतवाली थाने में रखवा दिया है। वहीं थाना पुलिस के द्वारा ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।वहीं बताया जा रहा है कि शासकीय आबकारी वेयर हाउस प्रभारी हसन गोहिया के द्वारा अवैध तरीके से ट्रक में शराब भरकर उसे अवैध बिक्री के लिए पलेरा भेजा जा रहा था तभी पुलिस को सूचना लग गई पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ट्रक ड्राइवर सहित अवैध शराब जप्त कर ली है। सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने बताया कि एक ट्रक में 400 पेटी अवैध शराब 20 हजार क्वाटर एक मिनी ट्रक सहित 35 लाख रुपए की शराब जप्त की है एक आरोपी पर आबकारी एक्ट 34/2 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही इस मामले में अभी जांच पड़ताल की जा रही है।
इनका कहना-
इस मामले में आबकारी अधिकारी द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद विभागीय अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा जाएगा। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पार्थ जैसवाल, कलेक्टर, छतरपुर
इनका कहना-
इस मामले में आबकारी अधिकारी द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। जांच के बाद विभागीय अधिकारियों से प्रतिवेदन मांगा जाएगा। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
पार्थ जैसवाल, कलेक्टर, छतरपुर

