महिला ने एक बार फिर किया हाई वोल्टेज ड्रामा
November 19, 2024
छतरपुर। सोमवार की देर रात एक महिला ने शहर के छत्रसाल चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा करना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सिटी कोतवाली थाना ले गई। इसके पहले शनिवार को महिला ने कलेक्टर बंगला के पास पन्ना नाके पर ड्रामा करते हुए वाहनों के सामने आकर कई लोगों की गाली गलौज की थी जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने उसे पकड़कर जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया था लेकिन कुछ देर बाद महिला दोबारा ड्रामा करने लगी जिसके बाद पुलिस उसे पकड़कर उसके मायके नौगांव छोड़कर आई थी लेकिन महिला वहां से वापस आ गई और सोमवार की देर छत्रसाल चौराहे पर हाई वोल्टेज ड्रामा किया जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।जानकारी के अनुसार निधि चौबे नौगांव की रहने वाली है वह अपने मायके में रह रही है। उसने कुछ दिन पहले अपने पति को छोड़ दिया था और दूसरे व्यक्ति के साथ रह रही थी लेकिन अब छतरपुर शहर में सड़क पर तीन दिनों से हाई वोल्टेज ड्रामा करती नजर आ रही है जिससे शहर की पुलिस परेशान है उसे पकड़कर थाने ले जाती है कभी हॉस्पिटल में छोड़ देती है लेकिन महिला भाग कर सड़क पर ड्रामा करती नजर आ रही है। पिछले शनिवार को महिला ने पन्ना रोड स्थित कलेक्टर बंगला के पास तिराहे पर जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया था, इसके बाद सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मिक चौबे ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया था लेकिन कुछ देर बाद महिला फिर दोबारा रोड पर ड्रामा करने लगी जिसके बाद सिविल लाइन थाना पुलिस उसे उसके मायके नौगांव छोड़कर आ गई थी लेकिन महिला उसके बाद फिर छतरपुर जाकर सड़को ऊपर ड्रामा कर रही है, वहीं सोमवार की देर रात उसने शहर की छत्रसाल चौराहे पर ड्रामा किया जिसके बाद महिला पुलिस इस पड़कर सिटी कोतवाली थाने ले गईसिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीकि चौबे ने बताया कि महिला शनिवार को शराब के नशे में थी वही आज रात में महिला को पुलिस ने पड़कर सिटी कोतवाली थाने में रखा है उसे कोर्ट में ष्टत्ररू के पास पेश किया जाएगा।
Tags

