0 एसपी के नेतृत्व में चलाया गया अभियान मुस्कान हुआ सफल
शुभ न्यूज महोबा। शहर के मोहल्ला हवेली दरवाजा में घर के बाहर खेल रही पांच वर्षीय मासूम बच्ची मंगलवार की शाम अचानक लापता हो गई। परिजनों द्वारा काफी तलाश करने के बाद भी मासूम का कोई पता न लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने छानबीन शुरू की और बच्ची का अपहरण किए जाने का मामला प्रकाश में आया। प्रकरण की सूचना मिलते ही एसपी और एएसपी के नेतृत्व में कई पुलिस टीमों का गठन करते हुए आपरेशन मुस्कान चलाते हुए छह घंटे के भीतर अपहरणकर्ता के चुंगल से बच्ची को सकुशल बरामद किया गया और बच्ची को माता पिता से मिलाया गया। पुलिस द्वारा छह घंटे में घटना का खुलासा किए जाने की शहर वासियों द्वारा प्रशंसा की जा रही हैं, वहीं अभियुक्त को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
शहर के मोहल्ला हवेली दरवाजा निवासी जितेंद्र साहू की पांच वर्षीय पुत्री योगिता मंगलवार की शाम अपने घर के बाहर खेल रही थी। काफी देर हो जाने के बाद बच्ची की आवास और आहट न मिलने पर मां मीना ने उसे बाहर जाकर देखा तो वह गायब थी। माता पिता और अन्य लोगों ने उसको आसपास काफी देर तक ढूंढा और मोहल्ले वासियों से जानकारी की लेकिन उसका कोई पता न चलने से आहत होकर पिता ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरु करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और बच्ची को अपहरण किए जाने का मामला उजागर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल और अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मासूम के माता पिता को बच्ची वापस लाने का आश्वासन दिया।
एसपी ने एएसपी और सीओ सिटी दीपक दुबे के साथ मामले में तत्परता दिखाते हुए कोतवाली पुलिस को आपेशन मुस्कान चलाए जाने के निर्देश दिए और आपरेशन की एसपी, एएसपी ने स्वंय कमान संभालते हुए बच्ची को ढूंढना शुरू किया। पुलिस ने इलाके में लगे सीसी टीवी कैमरों को खंगालने के साथ साथ बच्ची का सुराग लगाए जाने पुलिस टीम को लगाया गया। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए इस खबर को वायरल भी किया गया, जिसके चलते अपरहण की खबर पूरे जिले में फैल गई, तभी पुलिस को जानकारी हुई कि अपहरणकर्ता बच्ची के साथ रेलवे स्टेशन में देखा गया। सूचना मिलते ही एसपी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गए और पूछताछ शुरू की। जीआरपी थाना प्रभारी रणविजय सिंह बहादुर को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बच्ची को लेकर ट्रेन से दिल्ली जा रहा है, जिस पर पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात्रि अपहरणकर्ता बब्लू को दबोच लिया और मासूम योगिता को सकुशल बरामद किया ।
इंसेट
अपरेशन मुस्कान चलाकर बच्ची को लाए वापस
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि बच्ची के अपहरण की सूचना मिलते ही वह स्वयं मौके पर पहुंचे और कई पुलिस टीमों का गठन कर बच्ची को सकुशल अपहरणकर्ता के चुंगल से बरामद किया गया। बताया कि छह घंटे तक चले आपरेशन मुस्कान से बच्ची को वापस लाया गया। इस आपरेशन में अधिकारियों के अलावा पुलिस और स्थानीय लोगों का भी सहयोग रहा है, जिससे सही सलामत बच्ची को माता पिता के पास पहुंचाया गया है। अपहरणकर्ता बब्लू को हिरासत में लेकर पूछतांछ की जा रही है।

