0 डीएम और बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नहीं हटाई गई लाइन
शुभ न्यूज महोबा। शहर के मोहल्ला सुभाष नगर के एक मकान के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन निकली हुई है जो छज्जे में टच हो रही है, जिससे मकान मालिका ने कभी भी बड़ी दुर्घटना की अशंका जताते हुए जिलाधिकारी के साथ साथ विभागीय अधिकारी को हाईटेंशन लाइन को हटाए जाने और वेदरप्रूफ कराए जाने के बावत प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी इस संबन्ध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों ने अधिकारियों से विद्युत लाइन को हटाए जाने की मांग की है।
मोहल्ला सुभाषनगर निवासी उमा और उनके पति शत्रुघन पुत्र रामसेवक ने जिलाधिकारी और अधीक्षण अभियंता विद्युत को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका मकान कांशीराम कालोनी के समीप एसपी बंगला के पीछे बना हुआ है, जहां से बिजली की मैन लाइन निकली हुई है और वह पुरानी हो जाने के कारण कई जगह से क्षति ग्रस्त हो गई है, जिससे कभी भी टूटकर गिरने का डर बना हुआ है। बताया कि उनके मकान का निर्माण पूर्ण हो चुका है और छज्जे से 11000 की लाइन टच हो रही है। बताया कि मकान निर्माण के समय एक हादसा भी हो चुका था, बावजूद इसके हाईटेंशन लाइन मकान के पास से अलग नहीं की गई।
प्रार्थिया का कहना है कि वह रोजगार के चलते दिल्ली में रह रही है और यहां आती जाती रहती है और उनके पति स्थाई रूप से निवास कर रहे हैं और बिजली लाइन मकान में टच होने से बरिश के समय उन्हें अर्थिंग का भी अहसास हुआ है और आएदिन तारों से चिंगारी निकती रहती है जिस पर उनके द्वारा भी बिजली विभाग को जानकारी दी गई। प्रार्थना पत्र में मकान के छज्जे में टच हो रही हाईटेंशन बिजली लाइन को वेदरप्रूफ कराते हुए मकान से करने या फिर अंडर ग्राउंड कराए जाने की मांग की है, जिससे भविष्य में होने वाले हादसों से बचा जा सके।
मकान के छज्जे में टच हो रही हाईटेंशन लाइन को हटाए जाने की मांग
November 20, 2024
Tags

