Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

बैंगलुरू ने चरखारी, बनारस ने दिल्ली और कुरूक्षेत्र ने वाराणसी को हराया



0 अखिल भारतीय बुंदेलखंड हाकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन खेले गए तीन मैच
शुभ न्यूज महोबा । चरखारी मेले में मौके पर आयोजित किए जा रहे अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड हाकी टूर्नामेंट के तीसरे दिन बुधवार को हाकी के तीन मैच खेले गए । पहले हाकी मैच में बनारस हास्टल ने जामिया दिल्ली को एक गोल से हराया। दूसरे मैच में सांई कुरूक्षेत्र हरियाणा ने विवेक अकादमी वाराणसी को चार गोल तथा तीसरे मैच में केनरा बैंक बैंगलुरू की टीम ने मेजबान टीम चरखारी को पांच गोल से हराकर मैच जीतते हुए अगले पायदान पर पहुंच गई।
मेला सहस्त्र श्री स्वामी गोवर्धन्नाथ जू के अवसर पर आयोजित अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड हॉकी टूर्नामेंट के पहला मैच बनारास हास्टल और जामिया दिल्ली के बीच खेला गया। दोनों मजबूत टीमों के बीच कड़ा मुकाबला दर्शकों को देखने को मिला और खेल के दूसरे हाफ में आखिरी मिनटों में बनारस के खिलाड़ी प्रवेश ने गोल करते हुए अपनी टीम को जीत दिलायी। दूसरा मैच साई कुरूक्षेत्र हरियाणा और विवेक अकादमी वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें कुरूक्षेत्र के खिलाड़ी सुमित हरनाम और विश्वजीत ने गोल करते हुए विरोधी टीम को 6-2 से मैच हराया, जबकि वाराणसी के सत्यम और अंकित ने एक एक गोल किया।
तीसरे दिन का आखिरी मैच देश की क्लास वन टीम केनरा बैंक बैंगलुरू और मेजबान टीम चरखारी इलेविन के बीच खेला गया। यह मुकाबला पूरी तरह से इकतरफा नजर आया। स्थानीय टीम चरखारी के फील्ड में मौजूदगी दर्शकों व हॉकी प्रेमियों के लिए उत्साह पैदा करने वाली रही लेकिन एक बड़ी टीम के सामने मेजबान टीम बोनी साबित होती देख दर्शक निराश हुए। बैंगलुरू टीम  के नेशनल खिलाड़ी प्रधान सोम्मना और जगदीप दयाल ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिया और इसके टीम के खिलाड़ी चेतन ने गोल करते हुए 5-0 से चरखार टीम को हराया। हॉकी मैचों में अम्पायर की भूमिका में सादाब खान, रवि हरदुआ तथा जज फीरोज और मुहम्मद यूसुफ द्वारा निभाई गई।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad