0 दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया
शुभ न्यूज महोबा। खजुराहो मार्ग पर ट्रैक्टर और बाइक की आमने सामने टक्कर हो जाने से बाइक सवार दो ग्रामीण गंभीर रुप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस की मदद घायलों को जिला अस्पताल महोबा में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने एक ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को भर्ती कर लिया। परिजनों द्वारा मृतक का शव अपने साथ गांव ले गए और थाना लवकुश नगर में ही पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराए जाने की बात कही।
जिले के समीप उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित थाना प्रकाश बम्हौरी के ग्राम चंदवारा निवासी जितेंद्र (55) पुत्र रामचरन अपने साथी के साथ बाइक से लवकुश नगर जा रहा था तभी खजुराहो मार्ग पर चंदवारा और धवारी गांव के मध्य सामने से आ रहे तेज रफ्तार टै्रक्टर से बाइक की भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक में सवार दोनो ग्रामीण सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। दुर्घटना देख आसपास खेत पर काम करे किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल महोबा पहुंचा गया, इसके बाद परिजनों को सूचना दी गई।
घायलों के जिला अस्पताल पहुंचते डाक्टरों ने उनका डाक्टर परीक्षण किया और जितेंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे ग्रामीण को भर्ती करा इलाज किया गया। ग्रामीण की मौत के बाद से परिजनों को रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है, वहीं जिला अस्पताल में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। डाक्टर का कहना है कि ग्रामीण की जिला अस्पताल लाने से पूर्व ही मौत हो चुकी थी। ग्रामीण घायल को जिंदा समझकर लाए थे। उधर मृतक के परिजनों द्वारा शव को साथ ले गए और अपने थाना क्षेत्र में ही अन्य कार्रवाई कराए जाने की बात कही।
ट्रैक्टर बाइक की आमने सामने हुई भिड़ंत, एक की मौत दूसरा घायल
November 19, 2024
Tags

