Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

अखिल भारतीय कबड्डी के फाइनल मुकाबले में हरियाणा ने भिंड को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा


 


0 गौरहरी में चल रहे चार दिवसीय मेला का हुआ समापन   
शुभ न्यूज महोबा । तहसील चरखारी अंतर्गत आने वाले ग्राम गौरहरी में चल रहे चार दिवसीय मेले में अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइन मुकाबला हरियाणा और भिंड टीम के मध्य खेला गया। इस मैच में हरियाणा की टीम ने सात अंकों से भिंड को हराते हुए विजयश्री हासिल करते हुए ट्राफी अपने नाम की। कबड्डी प्रतियोगिता देखने के लिए ग्राम के अलावा आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों की भीड़ मौजूद रही, जिन्होंने प्रतियोगिता के अंत तक प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।
ग्राम गौरहरी के चार दिवसीय मेले का आयोजन किया गय, जहां पर ग्रामीणों ने पहुंचकर आनंद लिया। इस मेले में दो दिवसीय अखिल भारतीय कबड्डी प्रतियोगिता हुई, जिसमें खरेला, रिहुटा, उरई, अटकोहा, करहरा खुर्द, हरियाणा, भिंड व गौरहरी सहित अन्य टीमों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में सबसे रोमांचक मैच गौरहरी व अटकोहा बीच खेला गया जिसमें रेडर आशिक राजपूत ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों टीमों की बराबरी होने के बाद कमेटी और निर्णायकों ने अटकोहा की टीम ने जीता घोषित किया। दूसरे दिन हरियाणा ओर भिंड के मध्य कबड्डी का फाइनल खेला गया।
फाइनल मुकाबले में दोनो ही टीम जोर आजमाईश करती नजर आई और आधे मैच तक दो दो अंक ही पा सके, लेकिन इसके बाद हरियाणा टीम के खिलाड़ी भिंड टीम पर हावी हो गए और एक के बाद एक अंक लेते हुए सात अंक के अंतर से विरोधी टीम को परास्त करते हुए फाइनल मुकबला जीत लिया। फाइनल मुकाबले में कमेंट्री करते हुए दिनेश पांचाल ने दर्शकों का मनोरंजन किया, जबकि रेफरी की भूमिका सुनील राजपूत और स्कोर बोर्ड पर मानसिंह परदेशी, नीरेंद्र राजपूत ने निभाई। अंत में अतिथि ग्राम प्रधान रिवई ज्ञानचंद्र फौजी, ग्राम प्रधान गौरहरी खलक सिंह, पूर्व प्रधान भटेवराकला दिनेश राजपूत आदि ने विजयी टीम को पुरुस्कृत किया और मेला समापन की घोषणा सभी लोगों का अभार व्यक्त किया।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad