बागेश्वर धाम से ओरछा धाम तक पदयात्रा को लेकर आयोजित हुई बैठक
शुभ न्यूज़November 13, 2024
छतरपुर। 21 नवंबर से बागेश्वर धाम ग्राम गढ़ा से श्री राम राजा सरकार ओरछा धाम तक पदयात्रा का बागेश्वर धाम समिति द्वारा आयोजन किया जाना है, जिसके लिए रूट मैप निर्धारित किए गए हैं। पदयात्रा के दौरान यातायात, सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए जिला छतरपुर, जिला झांसी एवं जिला निवाड़ी के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय के साथ पदयात्रा शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित संपन्न कराने हेतु व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित समिति के सदस्यों से वार्ता कर आवश्यकताएं पूछी गईं।प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा पदयात्रा के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, भोजन व्यवस्था, ठहराव स्थल में सुरक्षा सहित आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बंध में चर्चा की गई। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी आपस में नंबर साझा कर निरंतर संपर्क में रहें, बताया गया।पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित बैठक में यात्रा प्रभारी धीरेन्द्र गौर, उप प्रभारी नीसु नायक, जिला छतरपुर अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेव, जिला झांसी अपर कलेक्टर अनुज कुमार सिंह, जिला निवाड़ी से अपर कलेक्टर एचबी शर्मा, जिला छतरपुर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, जिला झांसी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपीनाथ सोनी, जिला निवाड़ी से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति, एसडीएम राजनगर बलवीर रमन, एसडीओपी खजुराहो सलिल शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमन मिश्रा, एसडीएम प्रभार नौगांव प्रशान्त अग्रवाल, एसडीओपी नौगांव चंचलेश मरकाम, एसडीएम मऊरानीपुर गोपेश तिवारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस लक्ष्मीकांत गौतम एसडीओपी निवाड़ी मनमोहन सिंह बघेल रूट मैप के अंतर्गत आने वाले सभी थाना एवं चौकी प्रभारी, एनएचएआई से अधिकारी एवं संबंधित उपस्थित रहे।