0 स्थानीय लोगों के अलावा ग्रामीण अंचलों से ग्रामीण आकर दे रहे रामलीला
शुभ न्यूज महोबा। श्री आदर्श रामलीला मंच के कलाकारों द्वारा कस्बा बेलाताल किए जा रहे रामलीला के आठवे दिन राम केवट संवाद, भरत मिलाप का मंचन किया गया। रामलीला में कलाकारों का अभियन देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए, वहीं वन में राम भरत का मिलाप देख सभी लोग भावुक हो उठे। रामलीला का मंचन देखने के लिए स्थानीय लोगों के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है।
धार्मिक नगरी कस्बा बेलाताल में चल रहे श्री रामलीला महो में कलाकारों द्वारा मंचन किया गया कि धर्मात्मा भरत ने राज्य ग्रहण करना अस्वीकार कर दिया और गुरुदेव की आज्ञा लेकर प्रभु श्रीराम को मनाकर वापस लाने के लिए चित्रकूट चल पड़े। चित्रकूट में राम भरत मिलाप होता है। धर्म पालन की मर्यादा को समझाते हुए प्रभु श्रीराम ने भरत के अनुनय विनय को अस्वीकार कर दिया और उन्हें प्रतीक के रूप में अपनी चरण पादुकाएं प्रदान कर दीं। प्रभु श्रीराम की चरण पादुकाओं को शिरोधार्य कर भरत अयोध्या वापस आए। सिंहासन पर राम की चरण पादुकाओं को स्थापित कर स्वयं नंदी ग्राम में तपस्या करने लगे। इसी तरह कलाकारों द्वारा राम केवट संवाद का मंचन कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
आयोजित रामलीला में श्रीराम के रुप में अयोध्या से आए रोहित पांडे और केवट बने पुष्पेंद्र सिंह के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। वहीं भारत मिलाप की लीला में भरत की भूमिका स्थानीय कलाकार सोनू पटेरिया ने निभाई। भरत जी विलाप देखकर के जनता भाव विभोर हो गई। इस मौके पर रामलीला मंच के वरिष्ठ एवं युवा कलाकारों को उनकी प्रतिभा के अनुसार सम्मानित किया गया। रामलीला से पूर्व एडीओपंचायत हरिशंकर मिश्रा, नंदकिशोर गुप्ता ने भगवान श्रीराम की आरती उतारकर रामलीला कीशुरूआत कराई। रामलीला दौरान आदित्य नारायण शर्मा, बृजभूषण गुप्ता, परशुराम विश्वकर्मा व्यास, गुडडा सेठ, नारायण नायक, मंच के संयोजक इंद्रपाल रिछारिया मौजूद रहे।
रामलीला में कलाकारों ने राम भरत मिलपा का मंचन कर दर्शक को किया भावुक
November 24, 2024
Tags

