0 अखिल भारतीय दंगल के दूसरे दिन पुरुष व महिला पहलवानों ने दिखाए दांवपेंच
शुभ न्यूज महोबा। चरखारी महोबा चरखारी नगर में एक माह तक चलने वाले मेला सहस्त्र श्री गोवर्धन नाथ जू स्वामी में आयोजित अखिल भारतीय दंगल के दूसरे दिन रविवार को महिला एवं पुरुष पहलवानों ने अपने अपने दांवपेंच के हुनर का प्रदर्शक कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। दिखाये कपिल पहलवान गुढ़ा ने राजस्थान के ज्वाला सिंह पहलवान को पटखनी दी। दंगल में दर्शकों की डिमांड पर चहेतों पहलवानों को कई बार अखाड़ा में उतरकर जोर आजमाईश करनी पड़ी।
बुन्देलखण्ड की वीरभूमि चरखारी में चल रहे अखिल भारतीय दंगल का शुभारम्भ चैयरमैन प्रतिनिधि रामपाल कुशवाहा एवं छविलाल ने अखाड़े का पूजन करके किया। अखाड़े में पहली कुश्ती घनघोर घटा एवं ओमवीर पहलवान के बीच हुई, जो बराबरी पर छूटी। दूसरी कुश्ती में खलिक पहलवान मुरादाबाद ने अपने विपक्षी कालीघटा करनाल को धोबी पछाड़ देकर दर्शकों का ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। दंगल में हुई महिला कुश्ती खासी सराही गई, जिसमें महिला पहलवान पूनम इटावा और कोमल हरियाणा के बीच हुई कुश्ती का दर्शकों ने जमकर आनंद लिया और अंत में पूनम ने कोमल को हराकर कुश्ती जीत ली।
दंगल के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पेन्द्र यादव ममना ने दंगल में आई जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका अध्यक्ष मंजू कुशवाहा ने दंगल का आयोजन कराया है एवं इस मेले को अच्छे से अच्छा बनाने का प्रयास किया है। समाजवादी शासन में मेले को राजकीय दर्जा दिलाने का भरसक प्रयास किया गया और सपा सरकार आने पर इस मेले को राजकीय मेला घोषित करवाया जाएगा। इस मौके पर कन्हैयालाल नबी अहमद खां जित्तू राजा राम महाराज सभासद प्रतिनिधि गर्जन सिंह बुन्देला पीयूष खरे सददाम सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

