कलेक्टर पार्थ जैसवाल के मंसूबो पर गोदाम प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह ने फैरा पानीछतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल भले ही खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हो लेकिन जमीनी हकीकत देखकर आप की दंग रह जायेंगे। विभाग के ही कुछ भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी पैसों की लालच में सरकारी गोदामों से खाद की कालाबाजारी कर रहे है। एक एक बोरी खाद के लिए अन्नदाता किसान परेशान है फिर भी कुछ शासकीय नुमाइनदे रात में गोदाम से ही कालाबाजारी कर रहे है। किसानों को महगे दामों में कृषि उपज मण्डी से रात में खाद दी जा रही है एक तरफ किसान परेशान है दूसरी तरफ गोदाम प्रभारी ही खाद की कालाबाजारी करने में लगे हुए है जिसका वीडियो भी शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जब रात खाद के लिए परेशान किसानों का स्टिंग ऑपरेशन किया गया तो पता चला कि रात में छतरपुर की कृषि उपज मण्डी में छतरपुर विपणन संघ के गोदाम प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह की मिलीभगत से किसानों को मंहगे दामों में खाद बेंची जा रही है। जिसका खुलासा स्वयं एक किसान ने किया। देखें वीडियों.....

