नौगांव नगर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे 6 माह से खराब, बेखबर प्रशासन, अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने को लेकर शहर के प्रमुख स्थानों पर लगाए गए थे सीसीटीवी कैमरे
नौगांव । नगर के मुख्य चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे पिछले 6 महीनों से खराब पडेे हैै आलम यह है कि कई स्थानों से सीसीटीवी कैमरे गायब है तो कहीं से एलसीडी गायब, लगभग 5 साल पहले नौगांव थाने में पूर्व थाना प्रभारी के द्वारा शांति समिति की बैठक में कैमरे का मुद्दा उठाया था जिस पर नगर के गणमान्य नागरिकों ने जन सहयोग कर नौगांव के बस स्टैंड और कोठी चौराहे पर कैमरे लगाये गए थे,
उसके बाद पुलिस प्रशासन ने मातेश्वरी चौक, रामा एंड कंपनी चौराहा पर भी कैमरे लगवाए थे लेकिन अब न तो कोठी चौराहे , बस स्टैंड, मातेश्वरी चौक, रामा एंड कंपनी चौराहा सहित अन्य जगहों के कैमरे खराब है या फिर गायब हैं, जिस कारण से पुलिस की तीसरी आंख बंद पडी है
नौगांव नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर अपराध नियंत्रण को लेकर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे छह माह से अधिक समय से खराब पड़े हैं. विदित हो कि चोरी, हत्या, लूट जैसी कई छोटी-बड़ी आपराधिक घटनाओं पर निगरानी रखने को लेकर नौगांव नगर क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये थे. अति संवेदनशील स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस प्रशासन को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में सुविधा होती थी. पुलिस को कई बार सीसीटीवी के माध्यम से अपराधियों की पहचान करते हुए कई आपराधिक मामलों का उद्भेदन करने में सफलता भी मिली है. वहीं सीसीटीवी के माध्यम से असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पुलिस नजर रखती थी , वहीं आपराधिक घटनाओं के बाद सीसीटीवी फुटेज के द्वारा अपराधियों की पहचान भी आसानी से की जाती थी. लेकिन छह महीने से खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे के कारण पुलिस को नगर क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने में काफी मशक्कत करनी पढ़ रही है ,अपराध नियंत्रण को लेकर नगर क्षेत्र के कोठी चौराहा, मुसाफिर खाना चौराहा, रामा एंड कंपनी चौराहा ,बस स्टैंड स्थलों पर लगाये गये थे. मेंटेनेंस के अभाव व तकनीकी खराबी के कारण यह स्थिति है, अगर कोई आपराधिक वारदात होती है तो पुलिस दूसरों के घरों व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालती है लेकिन प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी की मरम्मत कराने के लिए पहल नहीं की जा रही है।
मीडिया ने समाजसेवी सनातन रावत से बात की ,अपराध को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे बहुत जरूरी है ,क्योंकि जब अपराध घटित हो जाता है तो सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों तक पुलिस को पहुंचने में आसानी होती है, इस मुद्दे को मीडिया ने बहुत अच्छा उठाया है इस संबंध में प्रशासन से एवं व्यापारियों से बात करके मुख्य चौराहों पर कैमरे स्थापित कराए जाएंगे क्योंकि कैमरे कभी भी किसी के भी काम आ सकते हैं ।
तृप्ति कठेल समाज सेविका से बात की गई तो उनका कहना, रामा एंड कंपनी नौगांव नगर का सबसे व्यस्ततम चौराहा माना जाता है यहां पर लगे हुए कैमरे लंबे समय से खराब हैं और यह बाजार का सराफा मार्केट है और यहां पर कैमरे दुरुस्त करने की बहुत जरूरत है, बस स्टैंड पर दुकानदार एवं नगर के पूर्व पार्षद दिनेश सेन ने बताया कि तीन वर्षों से कैमरे खराब पड़े हुए हैं अगर यह ठीक हो जाते हैं तो बस स्टैंड पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं होगा और उसमें अपराध को रोकने में मदद मिलेगी । कोठी चौराहे पर दुकानदार छुट्टन मंसूरी ने बताया विगत 1 वर्षों से कोठी चौराहे पर लगे हुए कैमरे खराब पड़े हुए हे , उसमें से एक कैमरा चोरी हो चुका है बाकी बचा एक कैमरा वह कैमरा खराब है और एलईडी टीवी भी गायब है जब पुलिस प्रशासन को कोई अपराधी पकड़ना पड़ता है तो दुकानों एवं अन्य जगहों के कैमरे देखती हैं
मातेश्वरी पर चौक पर मोबाइल के दुकानदार दीन मोबाइल शॉप ने बताया कि पिछले तीन-चार साल पहले हुए विवाद पर पुलिस प्रशासन के द्वारा कैमरे लगवाए गए थे दुकान पर डीवीआर बॉक्स लगाया गया था वहां अब खराब है इसकी सूचना मैने थाने में भी दे दी थी पर लगभग 1 साल से खराब पड़े हैं नगर का मुख्य चौराहा है जल्द कैमरो को दुरस्त करना चाहिए ।
इनका कहना है
पूर्व में कैमरे लगे हुए थे वह खराब हो चुके हैं ,इंस्टॉलेशन के लिए हमने पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया है और संबंधित नगर पालिका को भी अवगत कराया है जल्द ही मुख्य चौराहा पर कैमरे दुरुस्त किए जाएंगे।
सतीश सिंह थाना प्रभारी नौगांव
नगर में खराब पड़े सीसीटीवी के संबंध में कार्यालय में कोई रिकॉर्ड नहीं है नगर पालिका के द्वारा पूरे शहर में कैमरे लगाए जाएंगे इस तरह का अभी तक हमें कोई भी पत्र प्राप्त नहीं हुआ है अगर प्रशासन द्वारा पत्र प्राप्त होता है तो नगर पालिका के द्वारा तुरंत ही कैमरे लगवाए जाएंगे ।
नीतू सिंह सीएमओ नगरपालिका नौगांव
हमारे द्वारा भोपाल में एक एजेंसी को पत्र लिखा गया है कैमरे के संबंध मे हम तत्काल जानकारी लेते हैं कि उस पत्र पर अभी तक क्या कार्रवाई हुई और हम तत्काल ही समस्त अधिकारियों से बातचीत कर व्यापारियों और समाजसेवियों से बातचीत कर बैठक आयोजित कर सभी के जन सहयोग से नगर में कैमरे स्थापित कर सकते हैं क्योंकि कैमरो से कई महत्वपूर्ण घटनाओं में सुराग प्राप्त होते हैं
अनूप तिवारी नौगांव नगरपालिक अध्यक्ष

