यात्रा दौरान सजाई गई झांकियां रही आकर्षण का केंद्र, भक्त राम भक्ति में डूबे आए नजर
शुभ न्यूज महोबा । विश्व हिन्दू महासंघ के तत्वावधान में रविवार को बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर से गाजेबाजे के साथ श्रीराम धुन यात्रा भव्य तरीके से निकाली गई। यात्रा दौरान सैकड़ों राम भक्तों की भीड़ हाथों में भगवा ध्वज लहराते और जय श्रीराम के उद्घोष करते हुए चल रहे थे। वाहनों पर कई दर्जन धार्मिक झांकियां सजाई गई, जो आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा दौरान डीजे पर भगवान राम के गीत व भजनों को सुन भक्त राम भक्ति में डूबे नजर आए।
शहर के मोहल्ला सुभाषनगर के बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर में विश्व हिन्दू महासंघ के तत्वाधान में प्रति वर्ष राम धुन यात्रा निकाली जाती है। इसी क्रम में रविवार को गाजे बाजे और धूमधाम के साथ राम धुन यात्रा निकाली गई। यात्रा दोपहर एक बजे मंदिर से प्रारम्भ हुई जो पीडब्ल्यूडी तिराहा, पुराना पाइवेट स्टाफ, तहसील चौराहा, मैन बाजार, ऊदल चौक, आल्हा चौक, रोडवेज बस स्टैंड से होती हुई डीएम बंगला से हनुमान मंदिर में जाकर समाप्त हुई। यात्रा दौरान सैकड़ों की भीड़ नजर आई। राम भक्त हाथो में भगवा ध्वज लिए लहराते हुए जय श्रीराम के उद्घोष लगाते हुए चल रहा है। भक्तों में सबसे ज्यादा महिला भक्त राम भक्ति में डूबी नजर आई। महिला भक्त रब्बी ढोल और डीजे की धुन पर थिरकती नजर आई। राम धुन यात्रा का जगह जगह फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया।
यात्रा दौरान ट्रैक्टरों पर राधा कृष्ण, भारत माता सहित अन्य धार्मिक झांकियां सजाई गई, जिसे देखने के लिए लोग छतो और सड़क किराने लोगों की भीड़ नजर आई। दर्जनो झांकियां यात्रा में डमरू नाथ टीम उज्जैन और महाराष्ट्र के ढोल आकर्षण का केंद्र रहे। यात्रा में जहां ट्रैक्टरों पर झांकियां सजाई गई तो वहीं बग्घी और वाहनों पर भी भक्त जय श्रीराम के नारे लगाते हुए जा रहे थे। यात्रा दौरान वहां का वातावरण भक्ति मय नजर आया। यात्रा समाप्त होने के बाद हनुमान मंदिर मे महाआरती और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जहां भक्तों ने धार्मिक आयोजनों में शामिल होकर पुन्य अर्जित किया। यात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस व्यवस्था की गई साथ ही जिन मार्गों से यात्रा निकाली वहां के चौराहो, तिराहो पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई और यात्रा निकलने के बाद ही मार्ग की यातायात व्यवस्था को बहाल किया गया।

