0 कारीगर को बचाने के प्रयास में काम कर रहा मजदूर भी करंट लगने से बुरी तरह झुलसा
शुभ
न्यूज महोबा । जिले में
मकानों के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइनों से आएदिन हो रही मौतों के बाद भी जिला प्रशासन नहीं चेत रहा है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। शुक्रवार को मकान के ऊपर काम करते समय अचानक राजमिस्त्री का हाथ हाईटेंशन लाइन में छू जाने से वह करंट की चपेट में आने से चिपक गया। मकान में काम कर रहे दूसरे मजदूर ने उसे बचाने की कोशिश की तो वह भी बुरी तरह झुलस गया जिससे मजदूर ने उसे छोड़ दिया इससे राजमिस्त्री की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। अन्य मजदूरों ने बिजली लाइन बंद कराकर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शाहपहाड़ी निवासी बलराम कुशवाहा (36) पुत्र देशराज कुशवाहा गांव में ही मुन्ना महाराज के यहां मकान निर्माण का कार्य कर रहा था। मकान के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन के तार में काम करते समय राजमिस्त्री का हाथ टच हो जाने से वह लाइन में चिपक गया तभी गांव के ही मनोज कुमार कुशवाहा ने राजमिस्त्री को बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे भी जोर का करंट लगने से वह दूर जाकर गिरा और उसने राजमिस्त्री को दोबारा बचाना का प्रयास नहीं किया जिससे उसकी मौत हो गई।
मकान मालिक और गांव के लोग राजमिस्त्री को जीवित समझकर आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। डाक्टरों ने उसका परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया। राजमिस्त्री की मौत से अस्पताल परिसर में चीख पुकार मच गई। मृतक के परिजन और बच्चे अस्पताल में रोते बिलखते रहे। बाद में ग्रामीणों ने समझाया बुझाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना से ग्राम शाहपहाड़ी में गमगीन माहौल बना हुआ है। राजमिस्त्री की मौत और श्रमिक के झुलसने की खबर फैलते ही ग्रामीणों की जिला अस्पताल में भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

