0 जनपद न्यायालय में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
शुभ न्यूज महोबा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय महोबा में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जेपी यादव ने करते हुए मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प् अर्पित करते हुए गोष्ठी की शुरूआत की गई । कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा के इतिहास पर प्रकाश डाला गया साथ ही कानून सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 के तहत आर्थिक रुप से कमजोर, विकलांग महिलाओ सहित अन्य लोगों को मुफ्त सहायता प्रदान किए जाने के अधिकार की जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के विषय मे जानकारी देते हुये जिला जज ने बताया कि हर साल भारत में 9 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है.। इस दिन देश के सभी नागरिकों को उचित, निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जाता है। सभी नागरिकों के लिये उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की शुरुआत पहली बार 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिये की गई थी। अपर जिला जज तेन्द्र पाल ने बताया कि भारत के संविधान के अनुच्छेद 39ए और इसकी समिति द्वारा की गई सिफारिशों के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा कानून सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 को अधिनियमित किया गया था। इस अधिनियम को 9 नवंबर 1995 में लागू किया गया। कहा कि इस अधिनियम के माध्यम से पिछडे़ हुए वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, विकलांग व्यक्तियों एवं महिलाआें को मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार दिया गया है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश लखविन्दर सिंह सूद ने कहा कि न्याय प्राप्त करने का जितना अधिकार एक अमीर व्यक्ति या किसी समान्य वर्ग के व्यक्ति को है उतना ही अधिकार एक गरीब और आम व्यक्ति को भी है। न्याय प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है, सभी को उसके समान अवसर दिए जाना इस अधिनियम के अंतर्गत शामिल किया गया है। इस मौके पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवार्थ खरे, सिविल जज सीनियर डिवीजन नितिन राठी, सिविल जज एफटीसी पुष्पेन्द्र चैधरी, नीलम कटियार के अलावा जिला अधिवक्ता समिति महोबा के अध्यक्ष इन्द्रपाल सिंह, महामंत्री शिवपाल सिंह, लीगल एड डिफेंस काउसिंल सिस्टम, महोबा के चीफ रामऔतार सिंह, डिप्टी चीफ रामनरेश यादव, व असिस्टेंट हरेन्द्र मिश्रा एवं योगेन्द्र सिंह, पराविधिक स्वयंसेवक दिव्यप्रकाश सिंह उपस्थित रहे साथ ही कार्यक्रम का संचालन पराविधिक स्वयंसेवक विश्वनाथ त्रिपाठी ने किया। इसके साथ ही जनपद के विभिन्न विद्यालयां मे साक्षरता शिविर एवं प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।

