0 ओवरब्रिज न होने से यात्री जान जोखिम में डालकर पटरी पार करके आते जाते प्लेटफार्मां पर
धर्मेंद्र शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। आदर्श रेलवे स्टेशन कुलपहाड़ छह माह पहले बनाए गए नए प्लेटफार्म में यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते तमाम सुविधाओं से वंचित रहकर परेशान होना पड़ रहा है। प्लेटफार्म में पानी, शौचालय यहां तक कि पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था नहीं है। यात्रियों को इन सुविधाओं के लिए ब्रिज न होने के कारण पटरी पार करके दूसरे प्लेटफार्म तक जाना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओ का खतरा बना यात्रियों पर मंडराता रहता है।
आदर्श रेलवे स्टेशन कुलपहाड़ में पिछले छह माह पूर्व बस्ती की तरफ प्लेटफार्म नम्बर एक का निर्माण कराया गया था जिसमें रेलवे विभाग द्वारा आज तक रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं कराई गई, जिससे यात्रियों को रात के समय असुविधा का सामना करना पड़ता है। इस प्लेटफार्म में शौचालय तो दूर की बात है यहां पर पानी की भी समुचित व्यवस्था नही, है जिससे यात्रियों को दूसरे प्लेटफार्म या फिर रेलवे स्टेशन से पैसे देखकर पानी खरीदना पड़ता है। प्लेटफार्म में सबसे ज्यादा दिक्कत रात्रि के समय आने जाने वाली सभी ट्रेनों से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों को उठानी पड़ती है।
रेलवे स्टेशन कुलपहाड़ के प्लेटफार्म नंबर 1 से 2 पर जाने के लिए पुल की भी व्यवस्था न होने क कारण यात्रियों को ट्रेन की पटरी पार करके का जोखिम उठाना पड़ता है, जिससे यात्रियों को हमेशा ट्रेन की चपेट में आने का खतरा बना रहता है। बताते चले कि झांसी मिर्जापुर मार्ग में दोहरीकरण का कार्य चल रहा है हरपालपुर से महोबा तक दोहरीकरण का कार्य पूर्ण हो चुका है दोनों लाइनों पर इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के इंजन भी दौड़ने लगे हैं जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म तक पहुंचने के लिए खतरा उठाना पड़ रहा है। कस्बे के समाजसेवियों और यात्रियों ने विभाग से प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए ओवरब्रिज के साथ साथ रोशनी और शुलभ शौचालय बनवाए जाने की मांग की है।
आदर्श रेलवे स्टेशन कुलपहाड़ में छह माह पहले बना प्लेटफार्म मूलभूत सुविधाओं से वंचित
November 12, 2024
Tags

