0 ग्रामीणों की मदद से अस्पताल पहुंचाने के बाद भी नहीं बच सकी महिला की जान
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। तहसील क्षेत्र के ग्राम रगोलिया बुजुर्ग में खेत से पैदल वापस आ रही महिला को बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से परिजन उसे सीएचसी ले गए जहां पर हालत नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला से ग्राम में गमगीन माहौल बना हुआ है।
ग्राम रगोलिया बुजुर्ग निवासी मानसिंह की पचास वर्षीय पत्नी शुमन अपने खेत में फसल की बुवाई कार्य से गई हुई थी और खेत से वापस घर किसी काम से आ रही थी तभी रास्ते में पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और बाइक सवार मौके से फरार हो गया। महिला टक्कर लगने से सड़क किनारे पड़े पत्थरों पर गिरकर बुरी तहर से घायल हो गई। महिला को खून से लथपथ देखकर राहगीरों ने जानकारी करते हुए परिजनों के साथ साथ एम्बुलेंस को सूचना दी।
एम्बुलेंस आने पर घायल महिलाओं को ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसका परीक्षण कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही गांव के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई तो वहीं मृतका के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर बाइक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
