0 पत्रकार संगठनों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा
शुभ न्यूज महोबा । हमीरपुर जिले के दो पत्रकारों को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बंधक बनाकर उनकी मारपीट करने के विरोध में जिले के पत्रकारों में खासा गुस्सा है। सोमवार को पत्रकार संगठनों ने सड़क पर उतरकर इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी रामप्रकाश को सौंपा। कलेक्ट्रेट परिसर में पत्रकारों ने तानाशाह नगर पंचायत अध्यक्ष हमीरपुर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है।
प्रेस क्लब एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित श्रोती के नेतृत्व में तमाम पत्रकारों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर नारेबाजी की बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एडीएम रामप्रकाश को सौंपा। ज्ञापन में नगर पंचायत सरीला के चेयरमैन को पद मुक्त किए जाने की मांग की गई साथ ही निष्पक्ष तरीके से जांच कराए जाने की भी मांग की। पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित कराए जाने की भी मांग की गई जिससे पत्रकार सुरक्षित रह सके। इस मौके पर इरफान पठान भगवादीन यादव विराग पचोरी अजय अनुरागी इमरान पठान मुजीब खान रामगोपाल अग्रवाल गुलाब सिंह कुशवाहा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे। इसी तरह प्रेस क्लब ऑफ यूपी के पदाधिकारियों ने भी पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
उधर हमीरपुर जिले के कस्बा सरीला में दो पत्रकारों को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बंधक बनाकर उनके साथ अभद्रता की गई जिससे नाराज जिले के पत्रकार सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर पत्रकारों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा और महामंत्री एके त्रिपाठी के नेतृत्व में पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि सरीला के पत्रकारों के साथ जो घटना घटी है वह निंदनीय है। ज्ञापन में नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा की गई तानाशाही की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में मनोज ओझा अभिषेक सक्सेना अनुज शर्मा सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।

