टीकमगढ़। जहां एक और बेचारे किसान खाद न मिलने की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी ओर अब वर्दी का रोब भी उन पर नजर आने लगा है घटना है 13 नवंबर 2024 बुधवार की जहां ढोंगा खाद वितरण केंद्र पर एक किसान की बेटी के साथ पुलिस की वर्दी ने अपना रौब दिखाया जहां
पुलिस की वर्दी में वहां ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल चंद्रमुखी ने एक किसान की बेटी को थप्पड़ मारे और उसके साथ डंडे से भी मारपीट कर दी। किसान की यह बेटी खाद लेने अपने परिजनों के साथ वहां पहुंची थी और खाद लेने की लाइन में लगी हुई थी इस पीड़ित बेटी का कहना है कि मैं लाइन में लगी हुई थी तो चंद्रमुखी मैडम जो की पुलिस में वर्दी धारी है और पुलिस में है वह आई और उन्होंने मुझे पकड़ कर लाइन में पीछे लगा दिया जब मैंने उनसे कहा तो उन्होंने मुझे दो-चार थप्पड़ जड़ दिए और डंडे से भी मारपीट कर दी सभी लोगों के सामने मेरी मारपीट की गई है रो-रो कर इस बेटी ने पत्रकारों को अपनी बात बताई और एक लिखित आवेदन भी इसने पत्रकारों के समक्ष रखा और अपनी शिकायत पुलिस अधीक्षक से करने की भी बात कही यह बेटी जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम डूंढा़ की रहने वाली है जो मध्य प्रदेश शासन की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती का भी पैतृक ग्राम है जिस गांव की यह किसान की बेटी है जिसका नाम नेहा लोधी है और बीएससी की छात्रा है जहां मामा शिवराज के राज्य में इन भांजियों की किस कदर रक्षा सुरक्षा और इनके मान सम्मान की बात कही जाती थी वहीं अब मोहन राज में बेटियों के साथ पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही समझ से परे,नजर आती है बेचारे किसान एक तो वैसे ही परेशान है जहां शासन प्रशासन उनके खाद वितरण की व्यवस्था सही नहीं कर पा रहा है और दूसरी ओर पुलिस की वर्दी का रौब भी किसान और उनकी बेटियों पर दिखाई देने लगा है यह घटना अशोभनीय बताई है लोगों का कहना है कि इस प्रकार के हालात किसानों के साथ नहीं होना चाहिए और एक बेटी के साथ भी पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही यथा उचित नहीं है लोगों ने इस घटना और पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही को ठीक नहीं बताया है हालाकि बेटी नेहा लोधी ने इस प्रकार के तमाम आरोप चंद्रमुखी पर लगाए हैं लेकिन वहां और भी किसान लाइन में लगे हुए थे खाद ले रहे थे जहां यह जांच का विषय है पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इसकी निष्पक्षता से जांच कर इस मामले में यथा उचित कार्यवाही पर पहुंचेंगे पीड़ित बेटी नेहा लोधी ने पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को इस मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की है और रो-रो कर अपनी पीड़ा भी सुनाई है। वही खाद वितरण केंद्र पर हुए इस मामले को लेकर जानकारी मिलते ही मौके पर अपर कलेक्टर पीएस चौहान, टीकमगढ़ एसडीएम संजय कुमार दुबे, एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम, नगर निरीक्षक पंकज शर्मा सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा जहां स्थितियों को देखते हुए ड्यूटी पर लगी महिला कांस्टेबल चंद्रमुखी को वहां ड्यूटी से अलग कर दिया गया है और अधिकारियों ने इस मामले में जांच की बात कही है। हालांकि पीड़ित किसान की बेटी नेहा लोधी ने महिला कांस्टेबल पर तमाम मारपीट और धक्का मुक्की के आरोप लगाए हैं जहां यह घटना खाद्य वितरण केंद्र पर उपस्थित सैकड़ो किसानों के बीच हुई है जो एक जांच का विषय है जिसमें संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जांच की बात कही है। जांच के पश्चात ही इस घटना में सच सामने आ सकेगा कि किसान की बेटी द्वारा महिला कांस्टेबल पर लगाए गए आरोप कहां तक सच हैंं।

