0 छात्र छात्राओं ने पार्क पहुंचकर खेलकूद के साथ झूलों का लिया आनंद
सैय्यद आसिफ अली शुभ न्यूज महोबा । संजरी इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी इंग्लिस स्कूल महोबा द्वारा गुरूवार को बाल दिवस के मौके पर छात्र छात्राओं को पिकनिक का तोहफा दिया गया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को नगर के शिवतांडव पार्क की सैर कराई गई और ऐतिहासिक और धार्मिक धरोहरों से भी रूबरू कराया गया। पार्क में बच्चों ने तमाम खेल खेले और झूलों का आनंद लेते हुए खूब मस्ती की। विद्यालय प्रबंधक द्वारा बच्चो को लाने और ले जाने के लिए वाहन और खानपान का भी इंतेजाम किया गया।
बाल दिवस की सुबह साढ़े आठ बजे सभी छात्र छात्राओं के विद्यालय आ जाने के बाद प्रधानाचार्य और समस्त शिक्षकों की देखदेख में बच्चों को वाहनों के माध्यम से नगर के गोरखारगिरि पर्वत के समीप स्थित शिवतांडव पार्क ले जाया गया, इसके बाद सभी बच्चों ने पार्क में लगे विभिन्न प्रकार के झूलों को झूला। बच्चे एक के बाद एक झूले पर पहुंचे और उनका आनंद उठाया तो वहीं शिक्षक भी बच्चे चुटहिल न हो जाए इसलिए झूले के आसपास खड़े रहे। पिकनिक पर बच्चों ने तमाम खेल खेले और बहुत कुछ सीखने का अवसर भी मिला साथ ही शिक्षकों द्वारा बच्चों को आसपास के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का भ्रमण कराते हुए उनकी जानकारी दी। इस मौके पर बच्चों को बिस्कुट, टाफी के अलावा अन्य खानपान की सामग्री वितरित की गई।
इस मौके पर प्रधानाचार्य प्रवीन श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल व अन्य गतिविधियों में हिस्सा लेने से ही बच्चों का सर्वागीण विकास होता है इससे विद्यार्थियों को पढ़ाई के बोझ से आराम मिल जाता है। कहा कि बाल दिवस पर सर्वागीण विकास के लिए आयोजित पिकनिक में लगभग आधा सैकड़ा से ज्यादा विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया गया। इस एडमिनिस्ट्रेटर मनतशा, सोनिया, फातिमा, बुशरा, मेघा, कविता, प्रीति सहित तमाम टीचर्स के अलावा विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।

