Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

रामलीला में शिव धनुष तोड़ते ही लगने लगे जय श्रीराम के जयकारे


 


0 हास्य कलाकार ने अपने अभिनय से दर्शकों को खूब हंसाया
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। कस्बे में श्री आदर्श रामलीला सांस्कृतिक मंच द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला के चौथे दिन कलाकारों ने वाटिका धनुष यज्ञ, रावण वाराणसी संवाद लीला का मंचन किया गया। रामलीला देखने के लिए भारी जन सैलाब रामलीला मैदान  में पहुंचा। इस मौके पर हास्य कलाकार पुष्पेंद्र राजा ने भी अपने अभिनय से दर्शकों को खूब गुदगुदाया। रामलीला के बाद कलाकारों को मंच की तरफ से सम्मानित किया गया।
कलाकारों द्वारा लीला का मंचन करते हुए दिखाया गया कि गुरु विश्वामित्र का आदेश पाकर भगवान श्रीराम लक्ष्मण ने संध्या वंदन किया पुष्प वाटिका में जाकर वहां की सुंदर छवि को देखते हुए जनकपुरी की सुंदरता का प्रभु श्रीराम ने सुन्दरता से बखान भी किया और सीता स्वयंवर में नवरस की झांकियां के दिव्य दर्शन भी किए। इसके बाद रामलीला में रावण वाणासुर संवाद करीब आधा से घंटे तक जारी रहा और दोनों तरफ से शब्दों के तीखे प्रहार एक दूसरे पर किए गए जिसे देख जनता तालियां बजाने को मजबूर हो गई। धनुष यज्ञ की लीला को देखकर जनता भाव विभोर हो गई सीता स्वयंवर में राजा जनक की भूमिका निभा रहे शिक्षक परशुराम विश्वकर्मा का शानदार अभिनय रहा। जनक जी ने शिव धनुष को तोड़ने की शर्त रखी, जिसे सुनकर तमाम राजा महाराजाओं ने शिव धनुष तोड़ने का संपूर्ण प्रयास किया, लेकिन कोई भी महारथी धनुष को हिला तक नहीं और इसक बाद श्रीराम ने शिव धनुष का पत्यंचा चढ़ाकर करके इसे दो खंडो में विभाजित कर देते हैं। 


धनुष का खंडन होते ही दर्शकों ने जमकर पुष्पों की वर्षा कर जय श्रीराम के जयकारे लगाते हुए जमकर आतिशबाजी की। माता सीता रामचंद्र के गले में वर्णमाला पहनाती है। रामलीला के बाद सभी पदाधिकारीयो ने प्रभु श्रीराम व सीता की आरती उतारी और रामलीला कलाकारो को सम्मानित किया गया। रामलीला के मौके पर परमेश्वरी दयाल तिवारी, अरविंद तिवारी शिवांश नायक अभिषेक तिवारी राजेश श्याम नामदेव भोले शंकर नामदेव नारायण नायक संजय पटेरिया हरगोविंद सोनी नारायण यादव मलखान यादव महेंद्र पाल मिश्रा रमेश माली संजय पटेरिया इस दौरान मंच पर मंच की संरक्षक चौधरी मैथिली शरण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक इंद्रपाल रिछारिया बृजभूषण गुप्ता, चिंटू सुलेरे थाना कुलपहाड़ एसआई, दिनेश चंदेल चौकी प्रभारी बेलाताल धर्मेंद्र सिंह यादव कंचन सोनी सुधीर सोनी आदि मौजूद रहे।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad