0 संघ ने बोनस, महंगाई भत्ता, एक पाली में कार्य कराए जाने की उठाई मांग
शुभ न्यूज महोबा। नगर पालिका परिषद महोबा में कार्यरत नियमित, संविदा एवं सेवाप्रदाता सफाई कर्मियों की मांगों और समस्याओं का निस्तारण न किए जाने से नाराज कर्मियों ने उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के वैनर तले बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम की अनुपस्थिति में अतिरिक्त एसडीएम को छह सूत्रीय मांगों से संबन्धित ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में बोनस, महंगाई भत्ते का एरियर दिलाए जाने सहित तमाम समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की गई।
उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका में कार्यरत समस्त कर्मचारी जो हमेशा पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्य को अंजाम देते आ रहे है। बावजूद इसके उनकी समसस्ओं का समाधान नहीं किया जा रहा है। बताया कि समस्याओं के संबन्ध में एक वर्ष पूर्व अधिशासी अधिकारी को लिखित और पटल प्रभारियों से वार्ता की गई थी, लेकिन उनकी समस्याओं को नजरांदाज कर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया, जिससे संघ के पदाधिकारियों और कर्मचारियों में खासी नाराजगी है। ज्ञापन में बताया गया कि नियमित कर्मचारियों को 2023-24 का वोनस नहीं दिया गया, इसलिए उनकी मांग है कि पिछले साल और इस साल का वोनस साथ में दिलाया जाए।
ज्ञापन में मांग की गई कि नियमित सफाई कर्मचारियों के महंगाई भत्ते का एरियर जो कोरोना काल से लंबित है जल्द से जल्द दिलाया जाए। संविदा एवं सेवा प्रदाता कर्मचारियों के ईपीएफ (कर्मचारी भविष्य निधि) में हो रही अनियमितताओं को पारदर्शिता के साथ कर्मचारी के मोबाइल पर मैसेज एवं उसकी अपडेट कार्य को सुनिश्चित किया जाए। बताया कि शीतकालीन शुरू होने के कारण सफाई कर्मी को द्वितीय पाली के बाद नहाने व अन्य कार्य में असुविधा होती है, इसलिए कर्मचारियों से एक ही पाली में कार्य कराया जाए। संघ ने डीएम से समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग की है। इस मौके पर सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामसेवक वर्मा, जिला महामंत्री सीताराम राही सहित तमाम पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

.jpeg)