0 किसानों द्वारा श्रीनगर कोतवाली के समीप जाम लगाए जाने से दो घंटे तक फंसे रहे वाहन
शुभ न्यूज महोबा। जिले में खाद की किल्लत से निजात न मिलने के कारण किसानों द्वारा आएदिन हंगामा करते हुए सड़कों को जाम कर प्रदर्शन किया जा रहा है और अधिकारी आश्वासन का लालीपॉप थमा कर किसान से हंगामा बंद कराते हुए जाम खुलवाकर गुम हो जाते है, जिससे किसानों की खाद की समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है। किसान डीएपी खाद के लिए सहकारी समितियों पर सुबह से शाम तक लाइन लगा रहा है, बावजूद इसके उन्हें खाद नसीब नहीं हो रही है। खाद न मिलने और काला बाजारी किए जाने को लेकर मंगलवार को श्रीनगर कोतवाली के समीप किसानों ने कानपुर सागर हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे सड़क के दोनो तरफ वाहनों लंबी लाइन लग गई। दो घंटे के बाद अधिकारियों द्वारा खाद दिलाए जाने के आश्वासन के बाद जाम खोला गया।
गौरतलब है कि किसानों को बुवाई के लिए खाद की आवश्यकता होने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है, जिससे नाराज सैकड़ों किसानों ने मंगलवार को कानपुर सागर हाईवे पर श्रीनगर कोतवाली के पास जाम लगा दिया और सड़क के बीचों बीच खड़े होकर हंगामा काटने लगे। किसानों का आरोप है कि सहकारी समितियों में सुबह से शाम तक खड़े रहने के बाद भी खाद नही मिल रही है, जबकि समिति सचिव व कर्मचारी मुंह देखा व्यवहार करते हुए खाद अपने चहेतों और असरदार लोगों को दे रहे हैं। बताया कि किसान भूखा प्यासा समिति में लाइन लगाकर खाद के लिए खड़ा रहता और कुछेक किसानों को खाद वितरण कर खाद समाप्त होने की बात कहकर शेष डीएपी की काला बाजारी की जा रही, जिसे अन्नदाता को खाद नसीब नहीं हो पा रही है।
किसानों ने बताया कि जिले में किसानों द्वारा अपने अपने क्षेत्रों में प्रदर्शन कर सड़के जाम कर हंगामा काटा जा रहा है और प्रशासन द्वारा खाद की वितरण करने का आश्वासन दिया जा रहा है, बावजूद इसके किसानों को खाद से महरूम रहना पड़ रहा है। जाम की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के अलावा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और दो घंटे तक लगे जाम को खाद दिलाए जाने के आश्वासन के बाद किसानों ने खोला। किसानों द्वारा जाम लगाए जाने से सड़क के दोनो तरफ वाहनों की लंबी लंबी लाइन लग गई, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई। जाम में कई एम्बुलेंंस और निजी वाहनों में महोबा से छतरपुर जा रहे मरीज भी फंसे रहे। किसानों के सड़क से हटने के बाद पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बहाल कराकर जाम खुलवाया।
