0 शोभा यात्रा का नगर में जगह जगह की गई पुष्प वर्षा और आरती
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। श्री आदर्श रामलीला सांस्कृतिक मंच के तत्वाधान में बेलाताल में चल रहे रामलीला महोत्सव के पांचवें दिन गुरूवार को धनुष यज्ञ के उपरांत नगर में भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा दौरान लोगों ने ने पुष्प वर्षा करने के बाद श्रीराम और लक्ष्मण की आरती उतार कर जगह जगह शोभा यात्रा का स्वागत किया गया।
श्री रामलीला महोत्सव के मौके पर झंडा बाजार स्थित रामलीला मंच से भगवान राम की भव्य शोभा यात्रा नगर के लिए प्रस्थान की गई। शोभायात्रा में भक्तों ने जगह जगह आरती उतार कर फूलों की बारिस कर स्वागत किया। शोभायात्रा वाईपास रोड ड्योढीपुरा से होती हुई नरैयापुरा में पहुंची जहां श्रीराम की आरती की गई। श्री आदर्श रामलीला मंच की संरक्षक चौधरी मैथिली शरण अग्रवाल के आवास पर प्रति वर्ष की तरह इस साल भी शोभा यात्रा को ले जाया गया, जहां पर परिजनों द्वारा श्रीराम लक्ष्मण जी पर फूलों की वर्षा करने के बाद आरती की गई।
श्री रामलीला मंच की आयोजक कार्यक्रम संयोजक इंद्रपाल रिछारिया के आवास पर भी शोभा यात्रा का स्वागत किया गया, जहां भारी संख्या में भक्तों ने प्रभु राम व लक्ष्मण की आरती करने के बाद विवाह गीत गाए। शोभायात्रा में आरएसएस संघ का भी सहयोग रहा। शोभा यात्रा में राजेंद्र सिंह परमार सुधीर सोनी हरि सोनी चिंन्टू सुल्लेरे मुकेश अग्रवाल नारायण नायक बडडे महाराज सौरभ भार्गव मंच के कोषाध्यक्ष बृजभूषण गुप्ता राजेश कुमार चऊदा किल्लू सेठ सुरेन्द तिवारी रामलीला महोत्सव मंच के संयोजक इंदपाल रिछारिया सहित भारी संख्या में रामलीला मंच के पदाधिकारी मौजूद रहे।

