0 बार एसोसिएशन कुलपहाड़ का एल्डर कमेटी ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराया संपन्न
शुभ न्यूज महोबा। बार एसोसिएशन कुलपहाड़ का तहसील में शुक्रवार को एल्डर कमेटी द्वारा अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष का चुनाव संपन्न कराया गया। चुनाव में बार एसोसिएशन कुलपहाड़ अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनमोहन नामदेव 15 वोट से विजयी हुए, जबकि महामंत्री अविनाश खरे तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए जितेंद्र सिंह निरंजन विजयी रहे। सभी विजयी पदाधिकारियों को कमेटी व अधिवक्ताओं द्वारा फूलमाला आर मिठाई खिलाकर विजयी होने की मुबारकबाद दी गई।
तहसील अधिवक्ता बार एसोसिएशन कुलपहाड़ में प्रतिवर्ष विभिन्न पदों के लिए निर्वाचन कराया जाता है। इस चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण औ निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करने के लिए एल्डर कमेटी द्वारा मुख्य चुनाव निर्वाचन अधिकारी खेमचंद कुशवाहा को बनाते हुए पांच सदस्यीय चुनाव कमेटी में सहायक निर्वाचन अधिकारी हरगोविंद यादव, देवेंद्र शुक्ला, कौशलेंद्र राठौर तथा मोहम्मद इदरीश को शामिल किया गया था। चुनाव कमेटी द्वारा अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष के पद के लिए शुक्रवार को मतदान प्रक्रिया को पूर्ण कराया गया जो दोपहर तीन बजे तक चली।
बार एसोसिएशन कुलपहाड़ के चुनाव में कुल 147 मतदाताओ में से 145 मतदाताओ ने अपने मत का प्रयोग कर अपने अपने उम्मीदवार के पक्ष में वोट किए। मतदान संपन्न होने के बाद वोटो की गिनती की गई और इसके बाद एल्डर कमेटी द्वारा निर्णय सुनाया गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए मनमोहन नामदेव ने 80 वोट तथा लक्ष्मन सिंह यादव को 65 मत मिलने के कारण मनमोहन 15 वाटो से विजयी होकर अध्यक्ष चुने गए। महामंत्री पद पर अविनाश कुमार खरे 80 मत मिले व अनिल कुमार पाठक को 64 मत मिले व 1 मत अनवेलिड रहा जिसमें महामंत्री पद पर अविनाश खरे 16 मतों से विजयी घोषित हुए। इसी प्रकार कोषाध्यक्ष पद पर जितेन्द्र सिंह निरंजन को 76 व सुनील कुमार कुशवाहा को 68 मत मिले व 1 मत अनवेलिड रहा जिसमें जितेन्द्र सिंह पे आठ वोटों से जीत दर्ज की।


