0 बैठक में लगभग 19 क्षेत्र पंचायत सदस्य रहे अनुपस्थित
धर्मेंद्र जैतपुर शुभ न्यूज महोबा। विकासखंड जैतपुर सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक संपन्न हुई। बैठक में 79 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से लगभग 19 सदस्य अनुपस्थित नजर आए। बैठक में सरकारी योजनाओं के संबन्ध में जानकारी प्रदान की गई तो वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य संबन्धी योजनाओं से सदस्यों को रूबरू कराया गया। बैठक में दूर दराज से आए क्षेत्र पंचायत सदस्यों को वरीयता देते हुए उनकी बात सुनी गई।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में स्वास्थ्य विभाग से अभिषेक चौबे द्वारा स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें मुख्य रूप से आयुष्मान कार्ड के सबन्ध में बताया गया साथ ही 70 साल पूर्ण करने वाले बुजुर्गो को उनके स्वास्थ्य विभाग से तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं और किसी प्रकार की कोई पात्रता नहीं है। लघु सिंचाई विभाग के अबर अभियंता घनश्याम वर्मा द्वारा बताया गया जिन व्यक्तियों को कूप की जरूरत हो वह अपने रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बीडीओ संतराम बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जो भी पात्र व्यक्ति है वह अपने स्तर से भी ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य ने मांग रखी कि प्रत्येक पंचायत में शवदाह गृह का निर्माण अति आवश्यक है, जिस पर ब्लॉक प्रमुख संदीप राजपूत व खंड विकास अधिकारी ने स्पष्ट तौर से बताया कि जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा समयसमय पर ऐसी ग्राम पंचायत की सूची मांगी जाती है जहां पर शमशान घाट नहीं है। पंचायत स्तर से इसकी प्रस्ताव पारित कर विकासखंड कार्यालय में उपलब्ध कराये तो निश्चित रूप से प्रत्येक पंचायत में शमशान घाट का निर्माण कराया जा सकता हैं। ब्लॉक प्रमुख ने सभी आगंतुक क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदीश पाठक सुखरानी सीता संदीप राजपूत मुरारी हरगोविंद कमल प्रेमलाल सहित लगभग 65 क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे।


