डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन के निर्देशन में सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे की बड़ी कार्रवाई
विगत 7 दिसंबर को एसपी अगम जैन के निर्देशन में शुरू हुआ था अवैध हथियार रखने वालों पर कार्यवाही अभियान
छतरपुर/ डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन के निर्देशन में सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे की बड़ी कार्यवाही, एक्शन में एसपी अगम जैन के आने के बाद जिले भर के थानों में अवैध हथियार लिए फोटो खिंचवाने वाले और अवैध हथियार रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई, एसपी अगम जैन के निर्देशन में 7 दिसंबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत 4 दिन में सिविल लाइन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे ने कार्रवाई करते हुए 10 अवैध कट्टे सहित आरोपियों को गिरफ्तार किया है, बताते चले की यह सिविल लाइन थाने की अब तक की अवैध हथियार रखने वालों पर बड़ी कार्रवाई है... वहीं सिविल लाइन थाना प्रभारी वाल्मीक चौबे ने बताया गया कि अभी आगे भी अवैध हथियार रखने वालों पर कार्यवाही की जाएगी, अभी और अधिक अवैध कट्टे भी जप्त किए जाएंगे,
इन्हें पकड़ा अवैध हथियार सहित
1 संदीप रावत पिता नरेश रावत निवासी बृजपुर
2 मोनू उर्फ दुष्यंत सिंह पिता ख़लक सिंह चौहान निवासी परिहार मार्केट छतरपुर
3 अवधेश पटेल पिता हुकुम पटेल निवासी गठेवरा
4 दीपेंद्र सिंह परिहार पिता राम सिंह परिहार निवासी पूछी
5 राहुल अहिरवार पिता लड्डू अहिरवार निवासी छत्रसाल स्कूल के पास छतरपुर
6 अमित अनुरागी पिता भूरे अनुरागी निवासी खज्जू कालोनी छतरपुर
7 दशरथ कुशवाहा पिता घनश्याम कुशवाहा निवासी गल्ला मंडी के पीछे छतरपुर
8 रोहित सिंह पिता मान सिंह निवासी सटई रोड छतरपुर
9 रविन्द्र श्रीवास पिता रामचरण श्रीवास
10 हर्ष विश्वकर्मा निवासी सटई

