Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

16 दिसंबर को विधानसभा घेराव में जतारा विधानसभा से सबसे ज्यादा कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे- रेखा चौधरी जतारा विधानसभा का हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूत है और मजबूत रहेगा- किरण अहिरवार


टीकमगढ़/जतारा। विधानसभा के अलग-अलग ब्लॉकों की बैठक हुई जिसमें जतारा और बमोरी कला ब्लॉक की आदित्य होटल जतारा में एवं लिधौरा और चंदेरा ब्लांक की बैठक नगर पालिका के पास शादी हाल में संपन्न हुई। जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ जन एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

टीकमगढ़ जिले की संगठन प्रभारी श्रीमती रेखा चौधरी महात्मा गांधी जी के चरणों में नमन करते हुए कहां कि मैं आज अपने परिवार जनो से कहना चाहती हूं कि कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता निडरता के साथ चलना सिखाया है हमारे पूर्वजों ने आजादी देकर हमें खड़ा किया है वो लोग अंग्रेजों की गुलामी करते थे। एक विचारधारा बापूजी की है दूसरी विचारधारा गोड़से की है। आज मोदी जी कहते हैं देश को हम चला रहे हैं इस भारत को किसने खड़ा किया है सभी को पता है। नेहरू जी ने सबसे पहले कृषि का एक संस्थान चलाया था जो किसान अपने आप आत्मनिर्भर बन सके। चौधरी जी ने कहा कि 16 दिसंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा के घेराव में हर कांग्रेस का कार्यकर्ता जीतू पटवारी जी का हाथ मजबूत एवं पार्टी का झंडा बुलंद करने के लिए सभी से आवाहन करना चाहती हूं कि भोपाल ज्यादा से ज्यादा लोग में पहुंचे।सहप्रभारी धर्मेन्द्र सिंह भदोरिया ने कहा कि जाति जनगणना बहुत जरूरी है हमारे नेता राहुल गांधी जी मुद्दा को बड़े जोर शोर से उठा रहे हैं हम लोग भी चाहते हैं की जाति जनगणना हो और पता चले कितने लोग गरीब हैं और कितने लोग अमीर पर भाजपा सरकार नहीं नहीं चाहती है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव किरण अहिरवार ने कहा कि हमारे जतारा विधानसभा के हर कांग्रेस कार्यकर्ता मजबूत है और सिद्धांतों की लड़ाई लड़ता है आज जतारा विधानसभा में सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार हो रहा है भाजपा के सरकार में गांव-गांव में भ्रष्टाचार फैला हुआ है। आने वाले दिनों हर भ्रष्टाचार को मैं जनता के समक्ष उठाऊंगी।जिला अध्यक्ष नवीन साहू ने कहा कि हमारे जिले के कांग्रेस बहुत मजबूत स्थिति में है और रहेगी भी आज जिले में हमारे दो-दो विधायक मौजूद हैं हमें निराश होने की जरूरत नहीं है और हम आने वाले दिनों में और मजबूत होंगे बैठक में उपस्थित ब्लॉक अध्यक्ष सचिन जैन, रूपेंद्र बुंदेला, प्रमोद सोनी, महेश चौरसिया, कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुलाब कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष श्रीपति यादव, जिला महामंत्री डॉक्टर रमेश शर्मा, धीरेंद्र चौबे, बृजेंद्र सिंह, हीरालाल कुशवाहा, हरगोविंद चराढ सरपंच, अनिल रिछारिया, एडवोकेट मोहम्मद शफी, रामस्वरूप घोष, सुरेश रजक, रामकुमार गुप्ता, रामकिशोर अहिरवार, श्री राम यादव, विष्णु खरे, डॉक्टर मेहरबान सिंह,जयदीप चढ़ार, राजेश यादव, प्रदीप अहिरवार, सत्तर खान सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad