टीकमगढ़। बुन्देलखण्ड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जिले के सहकारिता जनक एवं पूर्व विधायक स्वर्गीय दाऊ सरदार सिंह की 42वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि गत विर्षों की भांति इस बार भी दाऊ सरदार सिंह की प्रतिमा स्थली कुण्डेश्वर में सुबह 10 बजे श्रद्धांजलि समारोह की शुरूआत की गई। जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने दाऊ की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इसके उपरांत सोमवार को स्वर्गीय दाऊ सरदार सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजन समिति और टीकमगढ़ विधायक यादवेंद्र सिंह ने लायंस क्लब के सभी अध्यक्ष सदस्यों को सम्मानित किया। जिनमें अनिल भदौरा अनूप जैन खुरखुरिया कुमार गौरव जैन राजेश नायक श्रीमती पूनम जायसवाल असीम सतभैया पुष्पेंद्र सिंह परमार नितिन सकेरा आरडी गुप्ता श्रीमति गायत्री अभ्या जैन प्रदीप भदौरा अनूप नायक के नाम शामिल रहे।
इसी क्रम में नीट में चयन हुए 7 और आईआईटी में चयनित 3 10 वीं के 2 टॉपर और 12 वीं के 6 टॉपर विद्यार्थियां के अलावा खेल के क्षेत्र में अग्रणी रहे 12 बच्चों को सम्मानित किया गया। साथ ही जिले के समाज सेवी अमर सिंह लोधी बाबू लाल सोनी का सम्मान हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मिश्रा ने दाऊ साहब के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वर्गीय दाऊ सरदार सिंह की साफगोई किसी से छिपी नहीं है उन्होंने कभी पक्षपात की राजनीति नहीं की है। वह जिसके साथ खड़े हुए उसकी हर संभव मदद उनके द्वारा की गई। कार्यक्रम में जितेंद्र जैन क्रांतिकारी डॉक्टर इसरार मोहम्मद संजय नायक हबीब राईन रामकुमार यादव देवी लाल अहिरवार लक्ष्मण रैकवार जब्बार खान महेंद्र जैन रविकिरण त्रिपाठी सहित सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थिति रहे।

