0 एसपी राजा को ओरेंज कैप और लघुचंद्र को पल्पल कैप देकर किया सम्मानित
शुभ न्यूज महोबा। अजनर के कुरेले मैदान में चल रहे एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का रविवार को हीरो क्लब आर शिवम क्लब के बीच खेला गया, जिसमें शिवम क्लब ने 56 रनों से हीरो क्लब को हराकर ट्राफी कर कब्जा जमा लिया। फाइनल मुकाबला देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ साथ आसपास के ग्रामीण अंचलों से भी क्रिकेट प्रेमियो की खासी भीड़ उमड़ी। टूर्नामेट के समापन अवसर पर कमेटी द्वारा विजेता और उपविजेता टीम के ट्राफी और नगद पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
रविवार को एपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का टॉस हीरो क्लब की टीम ने जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया गया। आम्पायरों के ग्राउंड पर पहुंचे ही टीम के कप्तान द्वारा फील्ड सजाई गई, इसके बाद ओपनर बल्लेबाजों ने खेल की शुरुआत करते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी से दर्शकों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया, लेकिन सलामी बल्लेबाजो के आउट होने के बाद शिवम क्लब के सभी बल्लेबाजों के सहयोग से निर्धारित 16 ओवर में सभी विकेट खोकर 145 का लक्ष्य हीरो क्लब के खिलाड़ियों के मध्य रखा।
लंच के बाद शुरू हुई दूसरी पारी में शिवम क्लब के कप्तान ने मैदान पर फील्ड सजाई और विरोधी टीम के ओपन बल्लेबाजों को खेलने का न्योता दिया, लेकिन हीरा क्लब के बल्लेबाज गेंदबाजों की स्पीड के चलते शुरूआती विकेट खोने लगी और इसके बाद मीडिल आडर के बल्लेबाजों ने कुछ देर बल्ले से रन बनाए लेकिन 15 ओर में 10 विकेट खोकर मात्र 89 रन बनाए और 56 रनों से शिवम क्लब ने एपीएल की ट्राफी अपने नाम कर ली। टूर्नामेंट समापन पर कमेटी द्वारा विजेता और उपविजेता को पुरूस्कृत किया साथ ही ओरेंज कैप की ट्राफी एसपी राजा तथा पल्पल कैप की ट्राफी से लघुचंद्र को नवाजा गया। फाइनल मैच के निर्णायक की भूमिका देवेंद्र यादव और रामकुमार ने निभाई, जबकि आंखो देखा हाल संतोष राजपूत ने कमेंटेटर के रुप में सुनाया तो वही स्कोर का भार मोहम्मद शमीम के हाथो में रहा। इस मौके पर अरविंद कुशवाहा, घंटू सेठ सहित तमाम कमेटी के लोग मौजूद रहे।
शिवम क्लब ने हीरो क्लब को 56 रनों से हराकर एपीएल ट्राफी पर किया कब्जा
December 22, 2024
Tags

