0 प्रशासनिक अधिकारियों की देखदेख में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई परीक्षा
शुभ न्यूज महोबा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयेजित प्रांतीय सिविल सेवा-2024 को जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराया। जिले में बनाए गए दस परीक्षा केंद्रों पर 4128 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन ज्यादातर परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। पहली पाली की परीक्षा में 2452 और दूसरी पाली में 2463 परीक्षार्थियों द्वारा पीसीएस परीक्षा छोडी, जबकि दोनो पालियो में 3341 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों का पुलिस अधीक्षक सहत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया गया और ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश समय समय पर दिए गए।
जिले में पहली बार कराई गई पीसीएस परीक्षा को लेकर प्रशासनिक अमला खासा सर्तक नजर आया साथ ही रविवार को संपन्न हुई परीक्षा शुरू होने से पूर्व परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए केद्रों पर ईएएस स्कैनिंग मशीन लगाई गई, जिससे अभ्यर्थी गुजकता है और फिर पुनः कर्मी द्वारा उसकी तलाशी के बाद परीक्षा केंद्र के अंदर जाने दिया। चेकिंग दौरान अनावश्यक वस्तु को परीक्षा केंद्र के बाहर रखा दिया गया। दोनो पालियों में परीक्षा निधार्रित समय पर शुरू हुई जिसमें पहली पाली में 4128 परीक्षार्थियों में 1676 उपस्थित तथा 2452 अनुपस्थित रहे, जबकि दूसरी पाली में 1665 उपस्थित तथा 2463 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोडी।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस परीक्षा-2024 को सुचितापूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल द्वारा पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विभिन्न परीक्षा केन्द्रो में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए ड्यूटी में तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में रविवार को हुई पीसीएस परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। परीक्षा केंद्रों का अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी चरखारी रविकान्त गोंड सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण का व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
