Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ओटीएस योजना के तहत लगाए गए कैंप में वसूला गया 95415 रुपये



0 55 बड़े बिजली बकाएदारों के कानेक्शन काटकर जल्द से जल्द बिल जमा करने के दिए निर्देश
शुभ न्यूज महोबा। एक मुश्त विद्युत समाधान योजना के तहत जिले में कैंप लगाकर विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा छूट देते हुए बिजली का बिल जमा किया जा रहा है, जिसके तहत विकासखंड जैतपुर के अजनर पावर हाउस में आने वाले ग्रामों में ओटीएस योजना के तहत कैंप लगाकर करीब ढाई दर्जन से अधिक बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं के पंजीयन करते हुए लगभग एक लाख रुपये वसूले गए। अधिकारियों ने कैंप के माध्यम से ओटीएस योजना की जानकारी दी साथ ही चेकिंग अभियान चलाकर आधा सैकड़ा से ज्यादा बड़े बिजली बकायादारों के कनेक्शन भी काटे गए। चेकिंग अभियान के चलते कटियाधारकों और बकायादारों में खासी खलबली मची रही।
अजनर पावर हाउस, जैलवारा, जटेवरा बुडखेरा में विद्युत टीम द्वारा बिजली उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना का लाभ दिए जाने के उद्देश्य से कैंप का आयोजन किया गया। बिजली कर्मचारियों द्वारा ग्रामों में जाकर बिजली उपभोक्ताओं से योजना का लाभ दिलाए जाने की अपील भी की गई, जिसके चलते लगाए गए कैंपों में 31 बिजली उपभोक्ताओं के रजिस्ट्रेशन करते हुए करीब 95415 रुपये की वसूली की गई। अधिकारियों के साथ बिजली कर्मचारी बड़े बकायादारो की लिस्ट लेकर गांवों में उनके घर पहुंचे और बिल जमा न करने पर 55 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटकर जल्द से जल्द योजना का लाभ लिए जाने की बात कही गई। 


विद्युत विभाग द्वारा ओटीएस योजना की जानकारी देते हुए उपभोक्ताओं को बनाया कि  यह योजना तीन चरण में चलाई जा रही है, जिसमें प्रथम चरण 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक दूसरा चरण 1 जनवरी 2025 से 15 जनवरी तक तथा तीसरा चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी चलाया जाना है। बताया कि समाधान योजना के तहत 31 दिसम्बर तक 5000 रुपये तक बकाए का एक मुश्त भुगतान करने पर सौ फीसदी और इससे अधिक पर 70 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत घूरेलू वाणिज्यिक निजी संस्थानए औद्योगिक एवं उपरोक्त श्रेणियों के समस्त बकायेदार जिनका संयोजन विच्छेदित है उन्हें योजना से लाभांवित किया जा रहा है। इस मौके पर एसडीओ प्रदीप कुमार, जेई हरगोबिन्द लाइनमैन बाबूलाल, प्रहलाद, देवेन्द्र, महेन्द्र भागचंदा, सतीश, आशीष आदि बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad