0 राजकीय हाईस्कूल लमौरा में कैरियर गाइडेंस मेले में छात्राओं ने प्रस्तुत किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
शुभ न्यूज महोबा। विकासखंड जैतपुर के राजकीय हाईस्कूल लमौरा में पंख कैरियर गाइडेंस मेले का मंगलवार को आयोजन किया गया। मेले छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तति दी गई साथ हीं विद्यालय के विद्यार्थियों ने कैरियर से जुड़े विभिन्न स्टाल लगाए, जिसनका मुख्य अतिथि के अलावा अन्य अतिथियों ने अवलोकन किया गया। कार्यक्रम में हाईस्कूल में अच्छे अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया।
राजकीय हाईस्कूल लमौरा में पंख कैरियर गाइडेंस मेले का मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी व विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख जैतपुर संदीप राजपूत ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मेले में विद्यालय के बच्चों ने कैरियर से जुड़े विभिन्न क्षेत्रों के स्टाल लगाये और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दहेज प्रथा पर्यावरण सुरक्षा नशा मुक्ति आदि के प्रति लोगों को जागरूकता किया। कार्यक्रम के मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि कहा कैरियर छात्र छात्राओं के जीवन का अहम हिस्सा होता है। यह न केवल हमारी आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है, बल्कि समाज में हमारी पहचान भी बनाता है। सही कैरियर का चुनाव हमारे भविष्य को आकार देता है। कैरियर का चयन करते वक्त अपनी रुचियों, क्षमताओं और अवसरों का सही आकलन करना जरूरी है। उन्होंने बच्चों को आईएएस, आईपीएस व राजनीति में कैरियर बनाने का मार्ग दर्शन प्रदान किया।
ब्लॉक प्रमुख जैतपुर ने कहा कैरियर का चयन एक महत्वपूर्ण निर्णय होता है जो हमारे पूरे जीवन की दिशा और दशा तय करता है। आज के दौर में छात्र के लिए करियर बनाने के लिए डॉक्टर, इंजीनियर, वकील शिक्षक, लेखक खिलाड़ी आदि विकल्प उपलब्ध है, जिनको चुनकर वह अपना भविष्य उज्जवल बना सकता है। कहा कि हर क्षेत्र में असंख्य अवसर हैं और हमें उन्हीं में से अपने लिए सही राह का चुनाव करना होता है। मेले दौरान डा0 आशुतोष सोनी, प्रधानाचार्य जगदेव वर्मा ने बच्चों को कैरियर संबंधी जानकारी देकर जागरूक किया और पूर्व में हाईस्कूल परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने वाले परीक्षार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक रामकृपाल कुशवाहा ने किया । इस मौके पर डा0 महेंद्र कुमार शिक्षक जितेंद्र कुमार गौरव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


