किसानों की समस्याओं को लेकर सपाईयों ने धरना देकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
0 खाद बीज पानी बिजली को लेकर सपाईयों ने अम्बेडकर पार्क में किया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
शुभ न्यूज महोबा। पिछले कुछ दिनों से सपाई किसानों के कंधे से कंधा मिलाकर उनकी खाद, बीज, पानी और बिजली की समस्याओं को प्रदर्शन कर आवाज बुलंद कर रहे हैं साथ ही अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का निराकरण कराए जाने की मांग उठा रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को नगर के अम्बेडकर पार्क में सपाईयों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया और किसानों की समस्याओं के बावत तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल समस्याओं का निराकरण कराए जाने की मांग की।
शहर के आल्हा चौक स्थित अम्बेडकर पार्क में आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते सपा जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश होने के बावजूद किसानों की समस्याओं को सरकार द्वारा सुना तो जा रहा है, लेकिन उनका निराकरण किए जाने के नाम पर सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है, जिससे किसान खाद, बीज, पानी और बिजली जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। पूर्व विधायक अरिमर्दन सिंह नाना ने कहा न कि खाद न मिलने से किसानों की बुवाई पर पिछड़ी जा रही है। किसान खाद के लिए समितियों में सुबह से शाम तक सारे कामकाज छोड़कर पहुंच जाता है बावजूद इसके कुछेक किसानों को एक बोरी खाद नसीब हो पाती तो कई किसानों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ जाता है। सपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि दूर दराज ग्रामीण अंचलों के खेतों में अभी तक नहरों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे किसानों को सिंचाई के लिए तमाम जतन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
धरना प्रदर्शन के बाद सपाईयों द्वारा उपजिलाधिकारी सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई कि किसानों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध कराई जाए। बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर किसानों को कम से कम 20 घंटे बिजली मुहैया कराई जाए। नवीन गल्ला मंडी महोबा के रैपुरा स्थित विशिष्ठ गल्लामंडी में स्थानातरित किया जाए साथ ही अन्ना पशुओं पर रोक लगाई जाए जिससे किसानों की फसलें बर्बाद न हो सके। धरना प्रदर्शन में सांसद प्रतिनिधि प्रेम नारायण विश्वकर्मा, ताहिर उद्दीन सिद्दीकी, योगेश यादव योगी, अमित यादव, शाहिद अली उर्फ राजू, खेमचंद्र, तरुण लोधी लवकेश राजपूत, अमिर कुरेशी, मोहम्मद दिलशाद, नरेश यादव, निखिल यादव, सौरभ पांचाल मोहित नामदेव, प्रदेश सचिव मारुति सहू, रानी देवी, गोमती सहित एक सैकड़ा से ज्यादा सपा पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
