भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम को सौंप सात सूत्रीय ज्ञापनशुभ न्यूज महोबा। तहसील कुलपहाड़ में सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के तत्वावधान में किसान संगठनों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिले के किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श करते हुए मूंगफली विक्रय करते समय एआरटीओ द्वारा ट्रैक्टर का चालान किए जाने, सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराए जाने सहित तमाम मुद्दों पर संगठन द्वारा आवाज बुलंद की गई। बैठक के बाद यूनियन द्वारा उपजिलाधिकारी कुलपहाड़ को किसानों की समस्याओं से संबन्धित सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपाकर जल्द से जल्द निस्तारण कराए जाने की मांग की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के उपाध्यक्ष डा0 विपिन मिश्रा ने कहा कि जिले का किसान समस्याओं के बोझ के तले दबता चला जा रहा है और अधिकारी समस्याओं का निस्तारण करने के बजाय किसानों को सिर्फ आश्वासन दे रहा है। कहा कि किसानों को हर साल खाद, बीज, पानी की समस्या से जूझना पड़ता है बावजूद इसके वह कड़ी मेहनत करके खेतों को सींचकर फसल की पैदावार करता है और जब फसल को बेचने का समय आता है तो क्रय केंद्रों में कालाबाजारी और धांधली कर किसानों का शोषण किया जाता है। बैठक के बाद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा उपजिलाधिकारी को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर अभिलंब समस्याओं का निस्तारण कराए जाने की मांग की गई साथ ही समस्याओं का निस्तारण न किए जाने पर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी दी गई।
एसडीएम को सौप गए ज्ञापन में मांग की गई कि सरकारी खरीद केंद्रों पर किसानो की मूंगफली प्राथमिकता के आधार पर विक्रय की जाए। मूंगफली लेकर जाने वाले किसानों के वाहनों के चालान न किए जाए। किसानों द्वारा फसलों की सिचाई के लिए पर्याप्त बिजली मुहैया कराई जाए। खेतों सड़कों पर घूम रहे अन्नापशुओं को गौशालाओं संरक्षित किया जाए तथा नीलगायो से फसलों को सुरक्षित जाए। जिले की सहकारी समितियों पर यूरिया खाद समय से उपलब्ध कराई जाए। ग्राम परापांतर में पक्की सड़क पर दो दो फिट गड्ढे हो जाने से स्कूली बच्चों और ग्रामीणों को दिक्कत हो रही इसलिए उक्त सड़क की मरम्मत कराई जाए। इस मौके पर यूनियन के जिला सचिव ब्रजेंद्र कुमार सौनकिया, जिला प्रवक्ता महेंद्र कुमार, रविकरन यादव, चंद्रपाल सिंह, ब्लाक अध्यक्ष पनवाड़ी चतुर्भुज राजपूत, कालीचरन वर्मा, महादेव प्रजापति, अवधेश मिश्रा सहित तमाम यूनियन के पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे।

