0 सपाईयों ने गृहमंत्री से मांफी मांगते हुए पद से हटाए जाने की उठाई मांग
मुहम्मद मतीन खां शुभ न्यूज महोबा । संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने से नाराज जिले के सपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब के फोटो के साथ जिलाध्यक्ष शोभालाल यादव के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पर धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपकर गृहमंत्री से माफी मांगते हुए पद से हटाए जाने की मांग उठाई गई। धरने को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद सत्र दौरान विवादित बयान दिया है, जिससे ज्ञात होता है कि उन्हें संविधान निर्माता डा0 भीमराव अंबेडकर से कितनी नफरत है। आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद गृहमंत्री को उनके पद से हटा दिया जाना चाहिए।
धरने को संबोधित करते हुए योगेश यादव योगी ने कहा कि केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा सदन में बाबा साहब के प्रति की गई अपमान जनक टिप्पणी की हम सब निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जिनका मन विद्वेष से भरा है, वो देश क्या चलाएंगे। वह सिर्फ़ बाबा साहेब का ही नहीं बल्कि उनके दिए गए संविधान का भी अपमान है। कहा कि भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है देश ने आज जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबा साहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है और भाजपाई बाबा साहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं। कहा कि भाजपा जिस प्रकार ग़रीब वंचित दलित का शोषण करके उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस बद मंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है।
सपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि भाजपा ने भीमराव अम्बेडकर के संविधान में दी गई आरक्षण व्यवस्था से भी खिलवाड़ किया है और पीडीए को हर तरह से नुकसान पहुंचाया जा रहा है। कहा कि डा0 भीमराव अंबेडकर देश के संविधान निर्माता और दलितों के अधिकारों के रक्षक हैं। गृहमंत्री द्वारा की गई टिप्पणी से देश भर में नाराजगी है और अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो यह आंदोलन और गति प्रदान करेगा। धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक अरिमर्दन नाना, गजेंद्र कुशवाहा, करण सिंह राजपूत, हरी सिंह वर्मा, हाजी छक्कन, खेमचंद्र सेन सहित सैकड़ों सपा पदाधिकारी ओर कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गृहमंत्री द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी पर सपाईयों ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
December 21, 2024
Tags
